Bidi Tax Row: 'कांग्रेस में बिहारवासियों को लेकर हीन भावना', B से बीड़ी वाले पोस्ट को लेकर राहुल गांधी पर बरसीं वित्त मंत्री सीतारमण

बीड़ी विवाद को लेकर वित्त मंत्री सीतारमण ने राहुल गांधी पर निशाना साधा।(फोटो सोर्स: टाइम्स नाउ डिजिटल/ PTI)
Bidi Tax Row: मोदी सरकार ने कुछ दिनों पहले जीएसटी (GST) में कुछ बड़े बदलाव किए। जीएसटी काउंसिल की 56वीं मीटिंग में टैक्स स्लैब को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। काउंसिल ने सर्वसम्मति से फैसला लिया कि अब सिर्फ दो स्लैब होंगे यानी 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत। लग्जरी वस्तुओं जैसे तंबाकू, पान मसाला को 40 प्रतिशत स्लैब में रखा गया है। भले ही सरकार ने सिगरेट को 40 प्रतिशत टैक्स स्लैब में डाल दिया, लेकिन बीड़ी को 18 फीसदी वाले टैक्स स्लैब में रखा।
इस पर केरल कांग्रेस ने एक सोशल मीडिया पोस्ट किया, जिस पर सियासी बवाल मच गया। केरल कांग्रेस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट किया, “बी फॉर बीड़ी, बी फॉर बिहार।” इस पोस्ट पर भाजपा सहित कई दलों ने नाराजगी जाहिर की। हालांकि, केरल कांग्रेस ने इस पोस्ट को हटा दिया और माफी भी मांगी, लेकिन इस मामले पर जमकर राजनीतिक बयानबाजी हो रही है।
कई दशकों से बिहार का अपमान करती आई कांग्रेस: वित्त मंत्री
इस मामले पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी चिंता जाहिर करते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। टाइम्स नाउ से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस कई दशकों से बिहार का अपमान करती आई है। बिहार को लेकर कांग्रेस के अंदर हीन भावना है। इस मामले पर कांग्रेस को अपने अलायंस पार्ट्नर राजद से माफी मांगनी पड़ी है। ह राहुल गांधी और कांग्रेस को शोभा नहीं देता।
जेडीयू ने साधा निशाना
बता दें कि कांग्रेस के पोस्ट से राजद ने भी किनारा कर लिया। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इस पोस्ट को "गलत" बताया है। जेडीयू नेता और राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने भी कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने इस पोस्ट को "एक और बेहद शर्मनाक हरकत" बताया है। संजय कुमार झा ने कहा, "मैं आपको बता दूं कि 'बी' का मतलब सिर्फ बीड़ी नहीं होता, इसका मतलब बुद्धि भी होता है, जिसकी आप में कमी है। 'बी' का मतलब बजट भी होता है, जो आपको तब ईर्ष्या कराता है जब बिहार को विशेष सहायता मिलती है।"
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी कांग्रेस पर "बिहार विरोधी मानसिकता" रखने का आरोप लगाया है। एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा, "अगर वे 'बी' का मतलब बीड़ी और 'बी' का मतलब बिहार कह रहे हैं, तो उन्हें यह भी पता होना चाहिए कि 'सी' का मतलब कांग्रेस और 'सी' का मतलब करप्शन (भ्रष्टाचार) होता है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

Aaj Ki Taza Khabar LIVE: ट्रंप ने पीएम मोदी को फिर बताया अपना दोस्त....नेपाल में आज प्रदर्शनकारियों की बैठक

'देश के विकास के लिए काम करूंगा', उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद सीपी राधाकृष्णन ने लिया संकल्प

'भागीदारी की असीमित क्षमताओं को सामने लाएगी व्यापार वार्ता', ट्रंप के ट्वीट के बाद PM मोदी का आया जवाब

रूस में बहुपक्षीय संयुक्त सैन्य अभ्यास, भारतीय सेना भी दिखाएगी अपनी ताकत

नेपाल के संकटपूर्ण राजनीतिक हालातों के बीच उत्तराखंड की सीमाओं पर सतर्कता: मुख्यमंत्री धामी की समीक्षा बैठक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited