देश

रविवार को उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चयन के लिए भाजपा संसदीय बोर्ड की होगी बैठक

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चयन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा को अधिकृत किया है। इस पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है।

FollowGoogleNewsIcon

देश को नया उपराष्ट्रपति चुनने की प्रक्रिया तेज हो गई है। जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य कारणों के चलते अचानक इस्तीफे के बाद अब यह संवैधानिक पद खाली हो गया है और 9 सितंबर को संभावित मतदान के साथ चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं।

उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चयन के लिए भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक (फोटो- BJP)

बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक 17 अगस्त को

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने उम्मीदवार के चयन की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा को सौंपी है। हालांकि, पार्टी का संसदीय बोर्ड 17 अगस्त को संभावित बैठक में अंतिम निर्णय ले सकता है।

End Of Feed