देश

11 साल बाद भी वही पुराने जुमले, वही रटे-रटाए आंकड़े- PM मोदी के भाषण पर राहुल का निशाना, स्वतंत्रता दिवस समारोह से रहे दूर

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित विकसित भारत योजना को लेकर शुक्रवार को उन पर कटाक्ष किया और आरोप लगाया कि उनके पास कोई नया विचार नहीं है तथा युवाओं को रोजगार नहीं सिर्फ जुमले मिलेंगे। राहुल गांधी संसद के मानसून सत्र के दौरान कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय से पूछे गए लिखित प्रश्न और उनके उत्तर की प्रति साझा की।
rahul gandhi kharge

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी (फोटो- rahulgandhi)

संसद के मानसून सत्र में शुक्रवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विकसित भारत योजना पर तीखा कटाक्ष किया। उन्होंने इसे "जुमला सीज़न 2" बताते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री के पास कोई नया विचार नहीं बचा है और यह योजना भी युवाओं को रोजगार नहीं, बल्कि झूठे वादों की फेहरिस्त ही देगी।

ये भी पढ़ें- गांधी का कम्युनिकेशन मॉडल: न टीवी न इंटरनेट फिर भी रातों-रात भारतवर्ष के कोने-कोने में कैसे पहुंच जाता बापू का संदेश?

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर किया तीखा

राहुल गांधी संसद के मानसून सत्र के दौरान कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय से पूछे गए लिखित प्रश्न और उनके उत्तर की प्रति साझा की। राहुल गांधी ने 'एक्स' पर पोस्ट किया- "एक लाख करोड़ रुपये का जुमला - सीज़न 2। 11 साल बाद भी मोदी जी के वही पुराने जुमले, वही रटे-रटाए आंकड़े।" उन्होंने कहा कि पिछले साल एक लाख करोड़ से एक करोड़ इंटर्नशिप का वादा किया गया और इस साल फिर एक लाख करोड़ रुपये की नौकरी योजना का वादा किया गया।

राहुल गांधी का दावा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने दावा किया, "सच क्या है? संसद में मेरे सवाल पर सरकार ने माना कि 10 हज़ार से भी कम इंटर्नशिप हुई। मेहनताना इतना कम था कि 90 प्रतिशत युवाओं ने मना कर दिया।" उन्होंने आरोप लगाया, "मोदी जी के पास अब कोई नया आइडिया नहीं बचा। इस सरकार से युवाओं को रोज़गार नहीं, बस जुमले मिलेंगे।"

पीएम मोदी ने क्या बोला

प्रधानमंत्री मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए "प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना" की घोषणा की, जिसके तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को 15 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी इस योजना के तहत एक लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है और इससे लगभग 3.5 करोड़ युवाओं को लाभ मिलेगा.राहुल गांधी संसद के मानसून सत्र के दौरान कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय से पूछे गए लिखित प्रश्न और उनके उत्तर की प्रति साझा की।

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम से खड़गे- राहुल की दूरी

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी और राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दोनों आज लाल किला पर हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल नहीं हुए। जिसे लेकर बीजेपी उनकी आलोचना कर रही है। इसे लेकर अभी तक कांग्रेस की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिशुपाल कुमार author

शिशुपाल कुमार टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल के न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं और उन्हें पत्रकारिता में 13 वर्षों का अनुभव है। पटना से ताल्लुक रखने वाले शिशुपा...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited