16 अगस्त 2025 हिंदी न्यूज़: 21 अगस्त को NDA उम्मीदवार का नामांकन! राजग के सभी CM, डिप्टी CM को दिल्ली पहुंचने का फरमान; यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की सोमवार को करेंगे ट्रंप से मुलाकात
16 अगस्त 2025 ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़ और मुख्य समाचार: उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए तैयारियां चल रही हैं। इसी क्रम में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों एवं डिप्टी सीएम को 21 अगस्त को दिल्ली में मौजूद रहने के लिए कहा गया है। रिपोर्टों के मुताबिक एनडीए के उम्मीदवार का नामांकन इसी दिन होगा। हालांकि, उप राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए का उम्मीदवार कौन होगा, इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है। वहीं, इंडी अलायंस ने भी अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। दरअसल, उप राष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद यह पद रिक्त हुआ है। एनडीए में इस पद की उम्मीदवारी के लिए कई नाम पर चर्चा है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई शिखर वार्ता के बाद सोमवार को वाशिंगटन में ट्रंप से मुलाकात की योजना बना रहे हैं। जेलेंस्की ने कहा कि अलास्का में पुतिन और ट्रंप की मुलाकात के बाद शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ उनकी ‘‘लंबी और सार्थक’’ बातचीत हुई। ट्रंप और पुतिन के बीच हुई बैठक में रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त को लेकर कोई सहमति नहीं बन पाई। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच जारी मीटिंग खत्म हो गई है। अमेरिका के अलास्का में ट्रंप और पुतिन की आज एक बैठक हुई, जिसमें यूक्रेन में जारी युद्ध को लेकर चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने अलास्का में एक महत्वपूर्ण शिखर सम्मेलन के लिए शीर्ष सलाहकारों के साथ थ्री ऑन थ्री बैठक की। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और हर तरफ सैन्य छावनी जैसा दृश्य देखने को मिल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन ने इस अवसर पर भगवान के जन्माभिषेक के दर्शन करने के लिए यहां आने वाले लाखों भक्तों की सुरक्षा के लिए शहर को चार जोन एवं 18 सेक्टरों में बांटकर पांच हजार से अधिक पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को तैनात किया है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को मथुरा में जन्माष्टमी समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री कृष्ण जन्मस्थान में पूजा-अर्चना करेंगे और परिसर में एक पौधा भी रोपेंगे।

16 अगस्त 2025 हिंदी न्यूज़: 21 अगस्त को NDA उम्मीदवार का नामांकन! राजग के सभी CM, डिप्टी CM को दिल्ली पहुंचने का फरमान; यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की सोमवार को करेंगे ट्रंप से मुलाकात
16 अगस्त 2025 ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़ और मुख्य समाचार: उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए तैयारियां चल रही हैं। इसी क्रम में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों एवं डिप्टी सीएम को 21 अगस्त को दिल्ली में मौजूद रहने के लिए कहा गया है। रिपोर्टों के मुताबिक एनडीए के उम्मीदवार का नामांकन इसी दिन होगा। हालांकि, उप राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए का उम्मीदवार कौन होगा, इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है। वहीं, इंडी अलायंस ने भी अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। दरअसल, उप राष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद यह पद रिक्त हुआ है। एनडीए में इस पद की उम्मीदवारी के लिए कई नाम पर चर्चा है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई शिखर वार्ता के बाद सोमवार को वाशिंगटन में ट्रंप से मुलाकात की योजना बना रहे हैं। जेलेंस्की ने कहा कि अलास्का में पुतिन और ट्रंप की मुलाकात के बाद शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ उनकी ‘‘लंबी और सार्थक’’ बातचीत हुई। ट्रंप और पुतिन के बीच हुई बैठक में रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त को लेकर कोई सहमति नहीं बन पाई। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच जारी मीटिंग खत्म हो गई है। अमेरिका के अलास्का में ट्रंप और पुतिन की आज एक बैठक हुई, जिसमें यूक्रेन में जारी युद्ध को लेकर चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने अलास्का में एक महत्वपूर्ण शिखर सम्मेलन के लिए शीर्ष सलाहकारों के साथ थ्री ऑन थ्री बैठक की। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और हर तरफ सैन्य छावनी जैसा दृश्य देखने को मिल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन ने इस अवसर पर भगवान के जन्माभिषेक के दर्शन करने के लिए यहां आने वाले लाखों भक्तों की सुरक्षा के लिए शहर को चार जोन एवं 18 सेक्टरों में बांटकर पांच हजार से अधिक पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को तैनात किया है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को मथुरा में जन्माष्टमी समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री कृष्ण जन्मस्थान में पूजा-अर्चना करेंगे और परिसर में एक पौधा भी रोपेंगे।
- ट्रंप और पुतिन की मुलाकात हुई खत्म, अलास्का से रवाना हुए दोनों दिग्गज
- श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, समारोह में शामिल होंगे योगी
- डेनमार्क में ट्रेन और वाहन की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, लगभग 20 अन्य घायल
- दिवानी मामले में राजस्थान उच्च न्यायालय का आदेश खारिज
- नगालैंड के राज्यपाल ला गणेशन का निधन
पुतिन-ट्रंप शिखर सम्मेलन: भारत ने प्रगति का स्वागत किया
भारत ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच अलास्का में हुई शिखर वार्ता का स्वागत करते हुए शनिवार को कहा कि विश्व यूक्रेन में संघर्ष का शीघ्र अंत देखना चाहता है। दोनों राष्ट्रपतियों ने शुक्रवार को व्यापक वार्ता की, लेकिन यूक्रेन में युद्धविराम के लिए किसी समझौते पर नहीं पहुंच सके। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘भारत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच अलास्का में हुई शिखर बैठक का स्वागत करता है। शांति की दिशा में उनका नेतृत्व अत्यंत सराहनीय है।’’ इसमें कहा गया, ‘‘आगे का रास्ता केवल बातचीत और कूटनीति से ही संभव हो सकता है।’’विदेश सचिव विक्रम मिस्री रविवार को दो दिवसीय नेपाल पर जाएंगे
Foreign Secretary of India, Vikram Misri, will arrive in Kathmandu on 17 August 2025 for a two-day official visit.
— ANI (@ANI) August 16, 2025
During the visit, the two Foreign Secretaries will hold discussions on various aspects of the Nepal-India partnership, with a focus on connectivity, development… pic.twitter.com/Si2P5GfqFo
यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की सोमवार को करेंगे ट्रंप से मुलाकात
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई शिखर वार्ता के बाद सोमवार को वाशिंगटन में ट्रंप से मुलाकात की योजना बना रहे हैं। जेलेंस्की ने कहा कि अलास्का में पुतिन और ट्रंप की मुलाकात के बाद शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ उनकी ‘‘लंबी और सार्थक’’ बातचीत हुई। ट्रंप और पुतिन के बीच हुई बैठक में रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त को लेकर कोई सहमति नहीं बन पाई।मुंबई के व्यवसायी से निवेश के नाम पर ठगे 5.24 करोड़ रुपये, चार लोग गिरफ्तार
दुबई स्थित एक कथित निवेश कंपनी के अधिकारी बनकर मुंबई के एक व्यवसायी से 5.24 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में चार साइबर जालसाजों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। यहां एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों द्वारा पीड़ित को दुबई बुलाए जाने पर उसे पता लगा कि ऐसी कोई कंपनी अस्तित्व में ही नहीं है, जिसके बाद धोखाधड़ी का यह मामला सामने आया। अधिकारी के अनुसार, जांच में पता लगा है कि देश के विभिन्न हिस्सों से हाल में पकड़े गए इन आरोपियों ने बेंगलुरु, चेन्नई, मुंबई, पुणे और केरल में लोगों से 65 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने के लिए इसी तरीके का इस्तेमाल किया था। उन्होंने बताया कि आरोपियों में से तीन की पहचान आर. मेनन (35), मणिकंदन (32) और एच. पांडी के रूप में हुई है।अधिकारी ने कहा कि पिछले साल अक्टूबर में पश्चिमी उपनगर निवासी 65 वर्षीय एक व्यवसायी को एक आरोपी ने फोन किया और खुद को दुबई स्थित एक निवेश कंपनी का कर्मचारी बताया।
प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर केंद्र सरकार की सुप्रीम कोर्ट में दलील
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा भेजे गए राष्ट्रपति संदर्भ में यह सवाल उठाया गया है कि क्या राज्यपाल और राष्ट्रपति को राज्य विधेयकों पर निर्णय लेने के लिए निश्चित समय सीमा में बांधा जा सकता है। इस पर केंद्र सरकार की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी लिखित दलीलें दाखिल की हैं। केंद्र सरकार ने साफ तौर पर कहा है कि यदि अदालत राष्ट्रपति और राज्यपालों पर ऐसी समय सीमा थोपती है तो यह शक्तियों के नाजुक संतुलन(sepration of power) को बिगाड़ देगा और देश में संवैधानिक अव्यवस्था की स्थिति पैदा हो जाएगी। यहां पढ़ें पूरी खबरदिल्ली में बारिश की संभावना, न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली में शनिवार को बारिश का पूर्वानुमान जताया है। इसके अलावा यहां न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.5 डिग्री कम 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।आईएमडी के अनुसार, शनिवार और रविवार को आमतौर पर बादल छाए रहने तथा हल्की बारिश होने का अनुमान है, जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।
सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 90 प्रतिशत दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 112 रहा जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है।
मध्यप्रदेश के शिवपुरी में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, 11 अन्य घायल
मध्यप्रदेश के शिवपुरी में शनिवार सुबह एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 11 लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह हादसा जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-46 पर एक मिनी बस (ट्रेवलर) के डिवाइडर तोड़ कर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा जाने से हुई। सुरवाया के मेडिकल कॉलेज पुलिस थाने के प्रभारी नंद किशोर गुप्ता ने बताया कि इस दुर्घटना में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 11 लोग घायल हैं। उन्होंने बताया कि गुजरात के मेहसाणा और सुरेंद्रनगर जिले के रहने वाले करीब 20 संगीत कलाकार वाराणसी में आयोजित एक शिवकथा कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के बाद वापस लौट रहे थे।21 अगस्त को NDA उम्मीदवार का नामांकन! राजग के सभी CM, डिप्टी CM को दिल्ली पहुंचने का फरमान
उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए तैयारियां चल रही हैं। इसी क्रम में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों एवं डिप्टी सीएम को 21 अगस्त को दिल्ली में मौजूद रहने के लिए कहा गया है। रिपोर्टों के मुताबिक एनडीए के उम्मीदवार का नामांकन इसी दिन होगा। हालांकि, उप राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए का उम्मीदवार कौन होगा, इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है। वहीं, इंडी अलायंस ने भी अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। दरअसल, उप राष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद यह पद रिक्त हुआ है। एनडीए में इस पद की उम्मीदवारी के लिए कई नाम पर चर्चा है। यहां पढ़ें पूरी खबरअलास्का से लौटे डोनाल्ड ट्रंप का भारत को लेकर बड़ा दावा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि रूस ने भारत को एक तेल ग्राहक के रूप में खो दिया है। ट्रम्प ने भारत की भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा कि ठीक है, उन्होंने एक तेल ग्राहक खो दिया है, जो भारत है , जो लगभग 40% तेल का उत्पादन कर रहा था। यहां पढ़ें पूरी खबरपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। तमाम नेताओं मे उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को याद करते हुए एक्स पर लिखा, "सभी देशवासियों की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी पुण्यतिथि पर सादर नमन। राष्ट्र के चौतरफा विकास को लेकर उनका समर्पण और सेवा भाव विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान के लिए हर किसी को प्रेरित करने वाला है।पटना में कार में दो बच्चों की रहस्यमय मौत, जांच में जुटी पुलिस
बिहार की राजधानी पटना में खड़ी एक कार में शुक्रवार शाम दो बच्चे रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए। यह घटना शहर के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के पटेल नगर इलाके के पॉश इलाके गोकुल पथ पर हुई। मृतकों की पहचान लक्ष्मी कुमारी (7) और करण कुमार (5) के रूप में हुई है, जो दोनों भाई-बहन थे। पाटलिपुत्र थाने की पुलिस और एसडीपीओ-2 सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे, जहां दो नाबालिग बच्चों के शव मिले। डीएसपी-2 ने बताया कि दोनों बच्चों की उम्र 5 से 10 साल के बीच थी और उनके शव एक गाड़ी की मध्य सीट पर पाए गए। पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा। 112 पर मिली सूचना के आधार पर जांच शुरू की गई, जिसमें पता चला कि एक बच्चे की सांस चल रही थी। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, बच्चों के शरीर पर जलने के निशान पाए गए हैं।दिल्ली के वेलकम इलाके में सात साल का बच्चा पतंग का पीछा करते हुए नाले में गिरा
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में शुक्रवार शाम पतंग पकड़ने की कोशिश में सात साल का एक बच्चा खुले नाले में गिर गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद लड़के की तलाश के लिए खोज एवं बचाव अभियान चलाया गया, जिसे बाद में अंधेरे के कारण रोकना पड़ा। अधिकारी के मुताबिक, यह घटना लकड़ी मार्केट पुलिया के पास हुई, जहां लड़का खेल रहा था। लड़के की पहचान अभी उजागर नहीं की गई है। अधिकारी ने कहा, “हमें शाम को एक बच्चे के नाले में गिरने की सूचना मिली। एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और पाया कि लड़का पतंग का पीछा करते हुए नाले में गिर गया था।ईडी ने तमिलनाडु के मंत्री आई. पेरियासामी और उनके परिवार से जुड़े परिसरों पर छापे मारे
प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में शनिवार को तमिलनाडु के मंत्री एवं द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) नेता आई. पेरियासामी और उनके परिवार से जुड़े परिसरों पर छापे मारे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार, उनके पुत्र आई.पी. सेंथिल कुमार के परिसरों की भी तलाशी ली जा रही है। आई.पी. सेंथिल कुमार विधायक हैं। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत की जा रही है। पेरियासामी ग्रामीण विकास एव पंचायत मंत्री हैं।जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में तीसरे दिन भी बचाव अभियान जारी; 60 लोगों की मौत
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के सुदूर गांव चशोती में बादल फटने से मची तबाही के बाद शनिवार को लगातार तीसरे दिन समन्वित बचाव और राहत अभियान जारी रहा। इस घटना में अब तक 60 लोगों की मौत और 100 से अधिक लोगों के घायल होने की पुष्टि की गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नलिन प्रभात के साथ शुक्रवार देर रात आपदाग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया और पुलिस, सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), सीमा सड़क संगठन (बीआरओ), स्थानीय प्रशासन और ऊंचाई वाले इलाकों में स्थानीय स्वयंसेवकों द्वारा किए जा रहे बचाव और राहत कार्यों की समीक्षा की। अब तक 46 शवों की शिनाख्त हो चुकी है और कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। इस बीच, 75 लोगों के लापता होने की सूचना उनके परिवारों ने दी है।बैठक के बाद अलास्का से रवाना हुए ट्रंप और पुतिन
#WATCH | USA | Russian President Vladimir Putin leaves after his meeting with US President Donald Trump in Alaska's Anchorage.
— ANI (@ANI) August 16, 2025
Source: Reuters pic.twitter.com/EZX0Z7Ypfc
किश्तवाड़ के चशोती इलाके में बादल फटने के बाद अब तक 52 शव बरामद
#WATCH | Kishtwar, J&K: On the cloudburst incident in the Chashoti area of Kishtwar, Jammu-Kashmir DGP Nalin Prabhat said, "52 bodies have been recovered, and the number of injured and rescued people is 116, and all are out of danger." (15.08) https://t.co/hABpJjaa2n pic.twitter.com/SrY2OdOuur
— ANI (@ANI) August 15, 2025
मुंबई में भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी
Mumbai Police tweets, "Mumbai is experiencing heavy rainfall with an Orange Alert in effect. Waterlogging and reduced visibility have been reported in several areas. Mumbaikars are advised to avoid non-essential travel and to exercise caution while venturing out. Police have… pic.twitter.com/uU6cAaEqDD
— ANI (@ANI) August 15, 2025
मुंबई में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दही हांडी उत्सव
#WATCH | Mumbai: People take part in Dahi Handi celebrations on the occasion of Shri Krishna Janmashtami. pic.twitter.com/9KbHeNo6Dj
— ANI (@ANI) August 15, 2025
डेनमार्क में ट्रेन और वाहन की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, लगभग 20 अन्य घायल
दक्षिणी डेनमार्क के टिंगलेव शहर के पास शुक्रवार को एक रेल फाटक पर एक यात्री ट्रेन एक वाहन से टकरा गई। अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य घायल हो गए। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हादसे में कितना नुकसान हुआ है, लेकिन घटनास्थल से प्राप्त तस्वीरों में पटरी से उतरी और पलटी हुई बोगियां दिखाई दे रही हैं। बड़ी संख्या में आपातकालीन सेवाओं के कर्मी घटनास्थल पर मौजूद हैं। डेनमार्क की रेल नेटवर्क संचालन प्रभारी कंपनी बैनडेनमार्क ने 'एक्स' पर कहा कि यह दुर्घटना उस समय हुई, जब रेलगाड़ी एक रेल फाटक पर एक वाहन से टकरा गई।दिवानी मामले में राजस्थान उच्च न्यायालय का आदेश खारिज
न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला की अध्यक्षता वाली उच्चतम न्यायालय की जिस पीठ ने हाल ही में एक दिवानी विवाद मामले में आपराधिक कार्यवाही की अनुमति देने के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश की आलोचना की थी, उसी पीठ ने दिवानी विवाद से उत्पन्न एक आपराधिक मामले में एक जोड़े को अग्रिम जमानत देते समय एक संयत आचरण दिखाया। प्रधान न्यायाधीश बीआर गवई के हस्तक्षेप और आदेश पर पुनर्विचार करने के अनुरोध के बाद न्यायमूर्ति पारदीवाला ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के खिलाफ अपनी टिप्पणियां हटा दी थीं।नगालैंड के राज्यपाल ला गणेशन का निधन
नगालैंड के राज्यपाल ला गणेशन का शुक्रवार को चेन्नई के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे। राजभवन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।इस बीच, गृह विभाग ने एक अधिसूचना जारी कर कहा कि गणेशन के निधन के बाद नगालैंड सरकार ने शनिवार से सात दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और राज्य सरकार के विभागों द्वारा कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े तमिलनाडु के जाने-माने भाजपा नेता गणेशन 2021 से 2025 के बीच मणिपुर, पश्चिम बंगाल और नगालैंड के राज्यपाल रह चुके हैं।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, समारोह में शामिल होंगे योगी
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और हर तरफ सैन्य छावनी जैसा दृश्य देखने को मिल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन ने इस अवसर पर भगवान के जन्माभिषेक के दर्शन करने के लिए यहां आने वाले लाखों भक्तों की सुरक्षा के लिए शहर को चार जोन एवं 18 सेक्टरों में बांटकर पांच हजार से अधिक पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को तैनात किया है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को मथुरा में जन्माष्टमी समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री कृष्ण जन्मस्थान में पूजा-अर्चना करेंगे और परिसर में एक पौधा भी रोपेंगे।ट्रंप और पुतिन की मुलाकात हुई खत्म, अलास्का से रवाना हुए दोनों दिग्गज
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच जारी मीटिंग खत्म हो गई है। अमेरिका के अलास्का में ट्रंप और पुतिन की आज एक बैठक हुई, जिसमें यूक्रेन में जारी युद्ध को लेकर चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने अलास्का में एक महत्वपूर्ण शिखर सम्मेलन के लिए शीर्ष सलाहकारों के साथ थ्री ऑन थ्री बैठक की।
जमानत और अग्रिम जमानत याचिकाओं पर दो माह में हो फैसला; सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश

'खुशी है PM मोदी मणिपुर में...', प्रियंका गांधी वाड्रा के बदले सुर; पर दौरे को लेकर कह दी यह बात

Manipur: बारिश न रोक सकी जज्बा, सड़क मार्ग से पहुंचे पीएम मोदी, जनसभा में रखा विकास का नया विजन

'मैं आपके साथ हूं, मेरा आग्रह है...', मणिपुर हिंसा पर PM मोदी ने लोगों से क्या की अपील? विस्थापितों के लिए बड़ा ऐलान

'भारत-पाक क्रिकेट मैच देखने मत जाइए, TV मत चलाइए...', पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ने बयां किया दुख
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited