Earthquake: अरुणाचल प्रदेश के बाद पूर्वोतर के कई राज्यों में भूकंप के झटके, 5.8 थी तीव्रता

अरुणाचल प्रदेश में भूकंप (फोटो-Canva)
Earthquake: अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके बाद लोग घबराकर घरों से निकल गए। मिली जानकारी के अनुसार अरुणाचल प्रदेश में दोपहर बाद भूकंप के झटके लगे। भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई है। अरुणाचल प्रदेश के बाद पूर्वोत्तर के कई राज्यों में भूकंप की खबर है।
एक के बाद एक लगे कई झटके
पूर्वोत्तर और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में रविवार शाम को 5.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके बाद डेढ़ घंटे के भीतर तीन और झटके महसूस किए गए। इस दौरान, असम में दो लड़कियां घायल हो गईं और कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। अधिकारियों ने बताया कि पहला झटका शाम चार बजकर 41 मिनट पर आया, जिसकी तीव्रता 5.8 थी। उन्होंने बताया कि दूसरा झटका शाम चार बजकर 58 मिनट पर 3.1 तीव्रता का, तीसरा पांच बजकर 21 मिनट पर 2.9 तीव्रता का और चौथा छह बजकर 11 मिनट पर 2.7 तीव्रता का दर्ज किया गया। अधिकारियों के मुताबिक, तीसरे झटके का केंद्र असम के सोनितपुर में और बाकी तीन का उदालगुड़ी जिले में था।
असम में सबसे ज्यादा असर
असम राज्य आपदा प्रबंधन (एएसडीएमए) ने कहा कि उदालगुड़ी में भूकंप के कारण एक छात्रावास की छत ढहने से दो लड़कियां घायल हो गईं और राज्य के विभिन्न हिस्सों में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए।एएसडीएमए ने बताया कि अमगुड़ी इलाके में एक मकान की छत ढह गई, जबकि सोनितपुर में दो मकान और एक दुकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। उसने बताया कि विश्वनाथ जिले में कुछ घरों में दीवारों पर दरारें आईं। वहीं, दरांग, नलबाड़ी और होजई जिलों से भी मकानों में दरारें आने की खबर है।
पीएम मोदी ने दियीा आश्वासन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूर्वोत्तर क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर थे। वह शाम को असम से कोलकाता पहुंचे। उन्होंने असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा से बात की और भूकंप के विषय में जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने केंद्र से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। शर्मा ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और आपदा प्रबंधन टीमें मौके पर नुकसान का आकलन कर रही हैं। राज्य सरकार ने प्रभावित लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में लोग घबराकर घरों और दुकानों से बाहर निकल आए। राज्य आपदा प्रबंधन सचिव दानी सुलु ने कहा, ‘‘जान-माल का नुकसान होने की कोई सूचना नहीं है। हालात पर नजर रखी जा रही है और घबराने की कोई जरूरत नहीं है।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिशुपाल कुमार टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल के न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं और उन्हें पत्रकारिता में 13 वर्षों का अनुभव है। पटना से ताल्लुक रखने वाले शिशुपा...और देखें

बिहार में यात्राओं की 'बहार', अब तेजस्वी यादव की 'बिहार अधिकार यात्रा', आज जहानाबाद में पहला कार्यक्रम

दुकानें बह गईं, होटल तबाह...देहरादून में बादल फटने और भारी बारिश से मुश्किल में पड़ी जान, वीडियो में देखें डरावना मंजर

बिहार में कांग्रेस के लिए 'गुड' और 'बैड' सीटें, सीट बंटवारे पर कृष्णा अल्लावरू ने RJD पर दबाव बनाया

Dehradun Rain Updates: रातभर की बारिश के बाद देहरादून और आसपास के इलाकों में तबाही, खुद सीएम धामी ने संभाला मोर्चा, पीएम मोदी-शाह से की बात

Aaj Ki Taza Khabar LIVE: देहरादून के सहस्त्रधारा में बादल फटा....ITR भरने की आज आखिरी तारीख
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited