Jaishankar BRICS Summit: दुनिया में जो कुछ चल रहा वो सही नहीं... ट्रंप टैरिफ और अंतरराष्ट्रीय हालात पर विदेश मंत्री जयशंकर की दो टूक

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने वैश्विक हालात पर जताई चिंता।(फोटो सोर्स: AP)
S Jaishankar In BRICS Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रतिनिधित्व के रूप में सोमवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ब्रिक्स वर्चुअल शिखर सम्मेलन में शामिल हुए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि मौजूदा वैश्विक हालात पर चिंता जाहिर की। इस सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डिसिल्वा शामिल हुए।
अंतरराष्ट्रीय इकॉनमी को स्थिर करने की जरूरत: जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, "पिछले कुछ वर्षों में कोविड महामारी का विनाशकारी प्रभाव, यूक्रेन और मध्य पूर्व/पश्चिम एशिया में बड़े संघर्ष, व्यापार और निवेश प्रवाह में अस्थिरता, चरम जलवायु घटनाएं और सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) एजेंडे में स्पष्ट रूप से मंदी देखी गई है। आज के समय ब्रिक्स बैठक का फोकस अंतरराष्ट्रीय इकॉनमी को स्थिर करने का है। हमलोग को अपना ध्यान जारी संघर्ष की तरफ भी देना चाहिए।"
अंतरराष्ट्रीय सिस्टम पर विदेश मंत्री ने जताई चिंता
विदेश मंत्री ने अपने संबोधन में बिना नाम लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए मनमाने टैरिफ का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि दुनिया में अभी जो हालात हैं, उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। वो अंतरराष्ट्रीय सिस्टम जिन पर देश भरोसा करते हैं, वो फिलहाल उम्मीद के मुताबिक काम नहीं कर रही हैं। इसका मतलब है कि आर्थिक, राजनीतिक और सुरक्षा से जुड़े कई मसले ऐसे हैं, जिनमें देशों को संतुलन बनाए रखना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने सदस्य देशों को अपने आर्थिक सिस्टम को मजबूत बनाने और वैश्विक ट्रेड, निवेश और विकास में सहयोग बढ़ाने की जरूरत है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं Times Now नवभारत डिजिटल के न्यूज़ डेस्क में Senior Copy Editor के पद पर कार्यरत हूं। देश और दुनिया में चल रही घटनाओं पर बारीकी से नज़र रखना और उन्...और देखें

Aaj Ki Taza Khabar LIVE: ट्रंप ने पीएम मोदी को फिर बताया अपना दोस्त....नेपाल में आज प्रदर्शनकारियों की बैठक

'देश के विकास के लिए काम करूंगा', उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद सीपी राधाकृष्णन ने लिया संकल्प

'भागीदारी की असीमित क्षमताओं को सामने लाएगी व्यापार वार्ता', ट्रंप के ट्वीट के बाद PM मोदी का आया जवाब

रूस में बहुपक्षीय संयुक्त सैन्य अभ्यास, भारतीय सेना भी दिखाएगी अपनी ताकत

नेपाल के संकटपूर्ण राजनीतिक हालातों के बीच उत्तराखंड की सीमाओं पर सतर्कता: मुख्यमंत्री धामी की समीक्षा बैठक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited