देश

Bihar Election: बिहार में बसपा शुरू करेगी 'सर्वजन हिताय जागरूक यात्रा', मकसद है खास

बसपा ने अपने वायदे का जिक्र करते हुए कहा है कि जिसकी जितनी जनसंख्या, उसकी उतनी हिस्सेदारी सुनिश्चित की जाएगी और विधानसभा की 243 सीट पर सामाजिक न्याय की यही नीति अपनाई जाएगी।
mayawati

मायावती (फाइल फोटो: PTI)

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले 'सर्वजन हिताय जागरूक यात्रा' शुरू करेगी। एक वरिष्ठ नेता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।बसपा की बिहार इकाई के प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि यात्रा बुधवार को कैमूर से शुरू होगी और अगले 11 दिनों में 13 जिलों से गुजरेगी।

उन्होंने बताया कि यात्रा का नेतृत्व पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद और सांसद रामजी गौतम करेंगे। आकाश आनंद सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करेंगे और जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को संगठित करेंगे।चौधरी ने यहां संवाददाताओं से कहा, '11 दिनों में यात्रा 13 जिलों से होकर गुजरेगी। यात्रा कैमूर जिले से शुरू होकर वैशाली में समाप्त होगी, जिसमें कैमूर, बक्सर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, छपरा, सीवान, गोपालगंज, बेतिया, मोतिहारी और मुजफ्फरपुर जैसे जिले शामिल हैं।'

चौधरी ने कहा कि यह यात्रा महज शक्ति प्रदर्शन नहीं है, बल्कि जनता की वास्तविक समस्याओं को उठाने और अधिकार दिलाने का प्रयास है।

पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस यात्रा का उद्देश्य बी आर आंबेडकर के सामाजिक न्याय के दृष्टिकोण और उनके संवैधानिक मूल्यों को राज्य के कोने-कोने तक पहुंचाना है।

राज्य की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए चौधरी ने कहा कि बीते 40 साल में इन दलों ने सिर्फ बिहार की जनता को ठगा है, न पलायन रुका, न बेरोजगारी की समस्या हल हुई।उन्होंने कहा, 'सरकार ने जाति-आधारित सर्वेक्षण करवाया है, लेकिन वह पिछड़े वर्गों की राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने में विफल रही है। बसपा विभिन्न जातियों की जनसंख्या के अनुपात में टिकट आवंटित करेगी।' उन्होंने कहा, 'बसपा बिहार में सरकार बनाएगी। गांवों और कस्बों में माहौल बनाने के लिए हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं को बड़े पैमाने पर संगठित किया जा रहा है।'

बिहार में विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होने हैं और बसपा ने आगामी विधानसभा चुनाव में अकेले सभी 243 सीट पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है तथा किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन से इनकार किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रवि वैश्य author

रवि वैश्य 'Times Now नवभारत' डिजिटल के 'न्यूज डेस्क' में Assistant Editor के रूप कार्यरत हैं, 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब 20 साल से ज्यादा ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited