देश

CCTV in Train: इन ट्रेन के डिब्बों में लगाए जायेंगे सीसीटीवी कैमरे, रेलवे का सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम

सुरक्षा बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, उत्तर मध्य रेलवे (NCR) ने अपने प्रयागराज, झाँसी और आगरा मंडलों के यात्री डिब्बों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया है।
CCTV in Train

ट्रेन के डिब्बों में लगाए जायेंगे सीसीटीवी कैमरे (फाइल फोटो: istock)

CCTV in Train: इस परियोजना में 895 आधुनिक एलएचबी डिब्बे और 887 आईसीएफ डिब्बे शामिल होंगे, जिससे दोनों प्रकार के रेकों पर निगरानी सुनिश्चित होगी।अधिकारियों के अनुसार, उन्नत निगरानी सुविधाएँ प्रदान करने के लिए प्रयागराज एक्सप्रेस और श्रमशक्ति एक्सप्रेस सहित चुनिंदा प्रीमियम ट्रेनों में भी AI-संचालित कैमरे लगाए जाएँगे।

पहले चरण में, कई प्रमुख ट्रेनों जैसे प्रयागराज एक्सप्रेस, श्रमशक्ति एक्सप्रेस और प्रयागराज-डॉक्टर में कैमरे लगाए जाएंगे। अंबेडकर नगर एक्सप्रेस, कालिंदी एक्सप्रेस, प्रयागराज-लालगढ़ एक्सप्रेस, सूबेदारगंज-देहरादून एक्सप्रेस, सूबेदारगंज-मेरठ सिटी संगम एक्सप्रेस और सूबेदारगंज-श्री माता वैष्णो देवी कटरा जम्मू मेल।

कैमरे कम रोशनी में भी स्पष्ट फुटेज रिकॉर्ड करने के लिए डिजाइन

प्रत्येक एसी कोच (प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चेयर कार) में चार कैमरे होंगे, जबकि सामान्य डिब्बों, एसएलआर डिब्बों और पेंट्री कारों में छह-छह कैमरे होंगे। ये उपकरण 100 किमी/घंटा से अधिक गति और कम रोशनी में भी स्पष्ट फुटेज रिकॉर्ड करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- Indian Railways: पीले रंग के बोर्ड पर काले रंग से क्यों लिखा होता है रेलवे स्टेशन का नाम? लॉजिक जान होगी हैरानी

चारों प्रवेश द्वारों और गलियारों में सीसीटीवी लगाए जाएँगे, जिससे डिब्बों के अंदर की हर गतिविधि पर नज़र रखी जा सकेगी। एनसीआर मुख्यालय के साथ-साथ आगरा, झाँसी और प्रयागराज स्थित मंडल रेल प्रबंधक कार्यालयों में भी निगरानी रखी जाएगी। लोकोमोटिव केबिनों में भी निगरानी उपकरण लगाने की योजना है।

त्वरित जाँच और निगरानी में मदद

इस पहल के बारे में हमसे बात करते हुए, एनसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने कहा कि यह परियोजना यात्रियों के लिए ट्रेन यात्रा को और अधिक सुरक्षित बनाने की रेलवे की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने आगे कहा कि यह प्रणाली न केवल गैरकानूनी गतिविधियों को रोकेगी, बल्कि त्वरित जाँच और निगरानी में भी मदद करेगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह परियोजना यात्रियों की सुरक्षा में सुधार और रेल यात्रा में अधिक विश्वास पैदा करने के चल रहे प्रयासों का हिस्सा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रवि वैश्य author

रवि वैश्य 'Times Now नवभारत' डिजिटल के 'न्यूज डेस्क' में Assistant Editor के रूप कार्यरत हैं, 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब 20 साल से ज्यादा ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited