देश

Budget 2024: 'केंद्र का अंतरिम बजट 2024 गतिशील एवं विकासोन्मुखी' बोले उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी

Uttarakhand CM on Interim Budget 2024: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पेश हुए बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- 'यह सर्वस्पर्शी बजट किसानों, महिलाओं, युवाओं और वंचितों के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा'

FollowGoogleNewsIcon

Uttarakhand CM on Interim Budget 2024: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्रीय वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन ने भारतवासियों के लिए एक गतिशील एवं विकासोन्मुखी बजट पेश किया है। सीएम ने केंद्रीय मंत्री को बधाई देते हुए कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को आर्थिक महाशक्ति के साथ ही विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में यह अंतरिम बजट नई गति प्रदान करेगा।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पेश हुए बजट पर प्रतिक्रिया दी

यह सर्वस्पर्शी बजट किसानों, महिलाओं, युवाओं और वंचितों के उत्थान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ ही प्रधानमंत्री जी के "आत्मनिर्भर भारत" की संकल्पना को मूर्त स्वरुप देने में सहायक सिद्ध होगा।

समावेशी विकास के साथ ही यह बजट नए भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर, कनेक्टिविटी, कृषि, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, पर्यटन जैसे विभिन्न क्षेत्रों को नए आयाम प्रदान करेगा, जिसके द्वारा विकसित भारत @ 2047 के विजन को सार्थकता मिलेगी।

End Of Feed