छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलवाद और ऑपरेशन सिंदूर पर कह दी बड़ी बात

छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अपनी अंतिम सांस ले रहा है, और नक्सल प्रभावित इलाकों में पुनर्वास कार्यक्रम तेज़ी से चल रहा है। एनडीए मुख्य्मंत्री परिषद की बैठक में छत्तीसगढ़ की तरफ नक्सलवाद पर एक प्रेजेंटेशन दिया गया था, पंचायत के माध्यम से नक्सल मुक्त गाओं को बिजली, मोबाइल नेटवर्क, बस सेवा आदि पहुंचाई जा रही है।
छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि जो ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठा रहे हैं, वो कांग्रेस बताये की जब 26/11 हुआ तब उनकी सरकार ने क्या किया, आज मोदी सरकार ने पूरी दुनिया को बता दिया की हमारे पास शौर्य के साथ संयम भी है । कांग्रेस ने अपने 50 साल के शाशन में जाति जनगणना क्यूँ नहीं कराई, ये निर्णय भी मोदी जी को करना पड़ा।
गौर हो कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की एक दिवसीय बैठक रविवार को यहां शुरू हुई जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मंत्रिमंडल के उनके वरिष्ठ सहयोगी शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन कर रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’, जाति आधारित गणना, मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ और सुशासन के मुद्दे बैठक के एजेंडे में हैं।
भाजपा के सुशासन विभाग के प्रभारी विनय सहस्रबुद्धे ने एक बयान में कहा कि बैठक में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए सशस्त्र बलों और प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देने के वास्ते एक प्रस्ताव पारित किया जाएगा तथा अगली जनगणना में जातिगत गणना कराने के केंद्र सरकार के फैसले की सराहना की जाएगी। नेता मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के एक दशक जैसे आगामी कार्यक्रमों पर भी विचार-विमर्श करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
हिमांशु तिवारी एक पत्रकार हैं जिन्हें प्रिंट से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स तक का 16 साल का अनुभव है। मैंने अपना करियर क्राइम रिपोर्टर के रूप में शुरू किया था...और देखें

Aaj Ki Taza Khabar LIVE: ट्रंप ने पीएम मोदी को फिर बताया अपना दोस्त....नेपाल में आज प्रदर्शनकारियों की बैठक

'देश के विकास के लिए काम करूंगा', उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद सीपी राधाकृष्णन ने लिया संकल्प

'भागीदारी की असीमित क्षमताओं को सामने लाएगी व्यापार वार्ता', ट्रंप के ट्वीट के बाद PM मोदी का आया जवाब

रूस में बहुपक्षीय संयुक्त सैन्य अभ्यास, भारतीय सेना भी दिखाएगी अपनी ताकत

नेपाल के संकटपूर्ण राजनीतिक हालातों के बीच उत्तराखंड की सीमाओं पर सतर्कता: मुख्यमंत्री धामी की समीक्षा बैठक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited