देश

'कांग्रेस ने हमेशा अपने सहयोगियों को धोखा दिया है, गोवा में उसके साथ...' बोले AAP नेता

AAP गोवा इकाई के अध्यक्ष अमित पालेकर ने आरोप लगाया कि आप ने पिछले लोकसभा चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवारों को समर्थन दिया था, लेकिन पार्टी ने 'हमेशा अपने सहयोगियों को धोखा दिया है'
AAP Goa  president Amit Palekar

आप की राज्य इकाई के अध्यक्ष अमित पालेकर (फाइल फोटो: X)

गोवा में आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार को कांग्रेस पर अपने सहयोगियों को 'हमेशा धोखा' देने का आरोप लगाया और 2027 के विधानसभा चुनावों में तटीय राज्य में इस सबसे पुरानी पार्टी के साथ चुनाव-पूर्व गठबंधन करने की किसी भी संभावना से इनकार किया। पत्रकारों से बात करते हुए आप की राज्य इकाई के अध्यक्ष अमित पालेकर ने कहा, 'गोवा में आम धारणा यह है कि कांग्रेस को वोट देना भाजपा को वोट देने जैसा है, क्योंकि पार्टी के निर्वाचित विधायक अतीत में बार-बार भगवा खेमे में शामिल हो चुके हैं।'

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस एक आलाकमान द्वारा संचालित पार्टी है। हर बार जब उसके विधायक चुने जाते हैं, तो वे भाजपा में शामिल हो जाते हैं। हमने गोवा में ऐसा दो बार होते देखा है। लोगों को लगता है कि कांग्रेस को वोट देना भाजपा को वोट देने जैसा है।'

'पार्टी ने हमेशा अपने सहयोगियों को धोखा दिया है'

पालेकर ने आरोप लगाया कि आप ने पिछले लोकसभा चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवारों को समर्थन दिया था, लेकिन पार्टी ने 'हमेशा अपने सहयोगियों को धोखा दिया है', और इसके लिए उन्होंने गुजरात (उपचुनाव) और हरियाणा विधानसभा चुनावों का उदाहरण दिया। 'कांग्रेस के साथ गठबंधन करने का कोई सवाल ही नहीं है।

ये भी पढ़ें- विवादों में हरियाणा की लैंड पूलिंग पॉलिसी, AAP ने CM और BJP पर लगाए गंभीर आरोप

40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में AAP के दो MLA

हमें न तो इसकी उम्मीद है और न ही हम ऐसा करने के लिए उत्सुक हैं,' आप नेता ने जोर देकर कहा कि उनकी पार्टी 2027 का गोवा विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में आप के दो विधायक हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रवि वैश्य author

रवि वैश्य 'Times Now नवभारत' डिजिटल के 'न्यूज डेस्क' में Assistant Editor के रूप कार्यरत हैं, 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब 20 साल से ज्यादा ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited