सफल होगा राहुल का Mission 2o24? अखिलेश खुद हुए दूर तो केजरीवाल-केसीआर से कांग्रेस ने बनाई दूरी

पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी
Congress Mission 2024: भारत जोड़ो यात्रा ( Bharat Jodo Yatra) का समापन 30 जनवरी को श्रीनगर में होगा। समापन समारोह को भव्य और शानदार बनाने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 23 विपक्षी राजनीतिक दलों को समापन समारोह में शामिल होने का न्योता दिया है। लेकिन इस न्योते में अरविंद केजरीवाल और केसीआर का नाम शामिल नहीं है, वहीं अखिलेश यादव, मायावती और ममता बनर्जी ने अभी तक इस यात्रा से दूरी बना रखी है।
कांग्रेस का मिशन 2024
भारत जोड़ो यात्रा अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है। श्रीनगर के समापन समारोह से पहले कांग्रेस, यात्रा के न्योता के बहाने 2024 की लोकसभा चुनाव के लिए एक बड़ा विपक्षी एलायंस तैयार करना चाहती है। इसे यात्रा की सफलता और पॉलिटिकल डिवीडेंट के तौर पर देखा जा रहा है, लेकिन कांग्रेस की इस कोशिश की हवा विपक्षी दल ही निकाल रहे हैं। जिस तरह से अभी तक अखिलेश, मायावती, ममता, जयंत, यहां तक तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार ने यात्रा से दूरी बनाई वो कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका है। यात्रा में अभी तक डीएमके के स्टालिन, शिवसेना के आदित्य ठाकरे, प्रियंका चतुर्वेदी, एनसीपी की सुप्रिया सुले, नेशनल कांफ्रेंस से फारूक अब्दुल्ला, लेफ्ट से डी राजा जैसे नेता नजर आए हैं। जबकि कांग्रेस ने अपनी तरफ से कई विपक्षी नेताओं को बार-बार निमंत्रण भेजा है।
हिंदी पट्टी में संकट
भारत जोड़ो यात्रा से हिंदी पट्टी के विपक्षी नेताओं की दूरी कांग्रेस के 2024 के प्लान को बिगाड़ सकता है। कांग्रेस को उम्मीद थी कि यात्रा खत्म खत्म होते-होते विपक्षी दल, मोदी विरोधी कुनबे का कांग्रेस को अगुवा और राहुल गांधी के नेतृत्व को स्वीकार कर लेंगे, लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा। उत्तरप्रदेश में अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की जोड़ी ने सिर्फ यात्रा को शुभकामना देकर खानापूर्ति कर दी। कांग्रेस के मंच या यात्रा में शामिल नहीं होकर उन्होंने ये इशारा भी दे दिया कि 2024 में उनकी अलग राह होगी। बीएसपीएस सुप्रीमो मायावती की चुप्पी भी कांग्रेस के लिए शुभ संकेत नहीं है। यात्रा को सबसे बड़ा झटका बिहार से लगा है। बिहार में आरजेडी और जेडीयू के साथ कांग्रेस की गठबंधन सरकार चल रही है। बावजूद इसके न तो नीतीश कुमार और न ही तेजस्वी यादव यात्रा में शरीक हुए।
सूत्रों का दावा
कांग्रेस के अंदुरूनी सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस रणनीति के तहत बार-बार भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए विपक्ष के नेताओं को निमंत्रण भेज रही है। पार्टी को पता है कि अभी भी कई दल के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में यात्रा में शामिल होने से हिचक रहे हैं। पार्टी के एक नेता ने कहा कि हम जानबूझ कर यात्रा का निमंत्रण बार-बार भेज रहे हैं ताकि देश की जनता के सामने इन्हें एक्सपोज कर सकें। उनका कहना था कि जब कांग्रेस ये साफ कर दिया है कि यात्रा का उद्देश्य भारत जोड़ने का है, न कि राजनीतिक फायदा लेने का है। फिर भी यात्रा से दूरी बनाने वाले नेताओं को जनता जवाब देगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
13 साल के राजनीतिक पत्रकारिता के अनुभव में मैंने राज्य की राजधानियों से लेकर देश की राजधानी तक सियासी हलचल को करीब से देखा है। प्लांट की गई बातें ख़बरे...और देखें

Aaj Ki Taza Khabar LIVE: ट्रंप ने पीएम मोदी को फिर बताया अपना दोस्त....नेपाल में आज प्रदर्शनकारियों की बैठक

'देश के विकास के लिए काम करूंगा', उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद सीपी राधाकृष्णन ने लिया संकल्प

'भागीदारी की असीमित क्षमताओं को सामने लाएगी व्यापार वार्ता', ट्रंप के ट्वीट के बाद PM मोदी का आया जवाब

रूस में बहुपक्षीय संयुक्त सैन्य अभ्यास, भारतीय सेना भी दिखाएगी अपनी ताकत

नेपाल के संकटपूर्ण राजनीतिक हालातों के बीच उत्तराखंड की सीमाओं पर सतर्कता: मुख्यमंत्री धामी की समीक्षा बैठक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited