देश

ऑपरेशन सिंदूर से लेकर SIR तक...मॉनसून सत्र में कांग्रेस की बड़ी तैयारी, सहयोगियों के साथ सरकार को घेरने की रणनीति

संसद का मॉनसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होकर 21 अगस्त तक चलेगा, इस दौरान कांग्रेस सरकार को घेरने की बड़ी तैयारी करती दिख रही है। आज कांग्रेस पार्लियामेंट्री स्ट्रेटिजी कमिटी की बैठक में कांग्रेस ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है।
sonia gandhi meeting

सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे (फाइल फोटो- PTI)

कांग्रेस पार्टी मानसून सत्र में किन मुद्दों को प्रमुखता से उठाना है, इसका एक खाका तैयार कर लिया है, आज इस बाबत UPA चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने अपने आवास 10 जनपथ पर कांग्रेस पार्लियामेंट्री स्ट्रेटिजी कमिटी की बैठक बुलाई। बैठक में तय किए गए मुद्दों पर वो अपने गठबंधन INDIA (इंडिया) के सहयोगी दलों से भी बातचीत करेगी। बैठक में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, नासिर हुसैन, तारिक अनवर, कुमारी शैलजा, मनीष तिवारी, के.सुरेश, रजनी पाटिल, केसी वेणुगोपाल, पी चिदंबरम भी 10 जनपथ पहुंचे।

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi Bail: सरेंडर करने के बाद राहुल गांधी को मिली जमानत, जानिए क्या है पूरा मामला

कौन-कौन से मुद्दे पर सरकार को घेरेगी कांग्रेस

मॉनसून सत्र में सरकार को घेरने के लिए ऑपरेशन सिंदूर, SIR, अलग-अलग राज्यो में महिला उत्पीड़न, कानून-व्यवस्था पर चर्चा जैसे कांग्रेस ने करीब 10 बड़े मुद्दों को प्राथमिकता दी है। जिनमें मणिपुर की स्थिति, बिहार में मतदाता सूची में बदलाव, पहलगाम में हुआ आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर जैसे मामले शामिल हैं। इसके अलावा, कांग्रेस अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे पर भी सवाल उठाएगी जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम करवाया था। इन मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब मांगा जाएगा।

विदेश नीति पर भी सरकार को घेरेगी कांग्रेस

कांग्रेस का फोकस विदेश नीति, खासकर भारत-चीन सीमा विवाद पर भी रहेगा। पार्टी का आरोप है कि मोदी सरकार चीन के प्रति बहुत नरम रुख अपना रही है।

राज्यसभा में कांग्रेस की तैयारी

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडरगे ने भी राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की और कहा कि विपक्ष एक सकारात्मक और उपयोगी सत्र चाहता है जिसमें जनहित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हो। कांग्रेस जम्मू-कश्मीर को फिर से राज्य का दर्जा देने, महिलाओं पर बढ़ते अपराध, 12 जून को हुए एयर इंडिया हादसे जैसे मुद्दों को भी जोर-शोर से उठाने की तैयारी में है।

सहयोगियों से भी राय लेगी कांग्रेस

इस पूरे सत्र के दौरान कांग्रेस INDIA गठबंधन के अन्य दलों से समन्वय बनाकर रणनीति तैयार करेगी। संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होकर 21 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान केंद्र सरकार मणिपुर में राष्ट्रपति शासन को छह महीने और बढ़ाने का प्रस्ताव भी ला सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Ranjeeta Jha author

13 साल के राजनीतिक पत्रकारिता के अनुभव में मैंने राज्य की राजधानियों से लेकर देश की राजधानी तक सियासी हलचल को करीब से देखा है। प्लांट की गई बातें ख़बरे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited