उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले खरगे की 'डिनर डिप्लोमेसी', INDIA ब्लॉक के सांसदों को देंगे खास संदेश

खरगे की डिनर डिप्लोमेसी (फाइल फोटो साभार: @INCIndia)
Vice Presidential Elections: कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान से ठीक एक पहले इंडिया ब्लॉक के सांसदों को डिनर पर बुलाया है। इस डिनर का आयोजन सोमवार को संसद भवन के एनेक्सी में किया जाएगा।
खरगे ने यह बैठक विपक्षी एकजुटता को दर्शाने और उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी के समर्थन को मजबूत करने के लिए बुलाई है। हाल ही में बी सुदर्शन रेड्डी को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का भी समर्थन मिला है।
यह भी पढ़ें: 'राहुल गांधी की लगभग हर भविष्यवाणी सही...', GST सुधारों को लेकर अशोक गहलोत का बड़ा दावा
ओवैसी ने क्या कुछ कहा?
ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''तेलंगाना सीएमओ ने आज मुझसे बात की और आग्रह किया कि हम उपराष्ट्रपति पद के लिए सुदर्शन रेड्डी का समर्थन करें। एआईएमआईएम एक हैदराबादी और सम्मानित न्यायविद न्यायमूर्ति रेड्डी को अपना समर्थन देगा।
कब होगा मतदान?
उपराष्ट्रपति पद के लिए 9 सितंबर को चुनाव होगा जिसमें विपक्षी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी का सीधा मुकाबला राजग उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से होगा। 21 जुलाई को संसद के मानसून सत्र के पहले दिन स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए जगदीप धनखड़ के इस्तीफा देने के बाद उपराष्ट्रपति का पद रिक्त हो गया था।
यह भी पढ़ें: पंजाब में बाढ़ से कितना हुआ नुकसान? PM मोदी को रिपोर्ट सौंपेंगे 'मामा' शिवराज, बोले- किसानों संग खड़ी है केंद्र सरकार
भाजपा ने सभी सांसदों को बुलाया दिल्ली
उपराष्ट्रपति का चुनाव एक निर्वाचक मंडल के माध्यम से होता है, जिसमें संसद के दोनों सदनों के सांसद होते हैं। इससे पहले, भाजपा ने भी अपने सभी सांसदों को एक पत्र जारी कर 6 सितंबर तक दिल्ली पहुंचने का निर्देश दिया था। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी पार्टी सांसदों को 6 सितंबर को शाम 7 बजे अपने आवास पर रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया। 7 सितंबर को सांसदों को सुबह 9 बजे से देर शाम तक आयोजित पार्टी कार्यशाला में शामिल होने का निर्देश दिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कीबोर्ड पीट रहा हूं। परत-दर-परत खबरों को खंगालना और छानना आदतों में शुमार है। पत्रकारिता एवं जनसंच...और देखें

Aaj Ki Taza Khabar LIVE: ट्रंप ने पीएम मोदी को फिर बताया अपना दोस्त....नेपाल में आज प्रदर्शनकारियों की बैठक

'देश के विकास के लिए काम करूंगा', उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद सीपी राधाकृष्णन ने लिया संकल्प

'भागीदारी की असीमित क्षमताओं को सामने लाएगी व्यापार वार्ता', ट्रंप के ट्वीट के बाद PM मोदी का आया जवाब

रूस में बहुपक्षीय संयुक्त सैन्य अभ्यास, भारतीय सेना भी दिखाएगी अपनी ताकत

नेपाल के संकटपूर्ण राजनीतिक हालातों के बीच उत्तराखंड की सीमाओं पर सतर्कता: मुख्यमंत्री धामी की समीक्षा बैठक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited