देश

CP Radhakrishnan आज लेंगे उपराष्ट्रपति पद की शपथ, समारोह में जगदीप धनखड़ भी हो सकते हैं शामिल

सीपी राधाकृष्णन आज उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु सुबह 10 बजे उन्हें शपथ दिलाएँगी। उन्होंने चुनाव में बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों से हराया। पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा देने के बाद यह चुनाव हुआ। शपथ से पहले राधाकृष्णन ने महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से इस्तीफा दिया, जिसके बाद आचार्य देवव्रत को महाराष्ट्र का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।

FollowGoogleNewsIcon

CP Radhakrishnan: देश के नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन शुक्रवार यानी आज शपथ लेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु राधाकृष्णन को राष्ट्रपति भवन में सुबह 10 बजे आयोजित एक समारोह में शपथ दिलाएंगी। राधाकृष्णन ने मंगलवार को हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों से हराकर जीत हासिल की।

सीपी राधाकृष्णन आज उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। (फोटो सोर्स: पीटीआई)

महाराष्ट्र के राज्यपाल के पद से दिया इस्तीफा

मीडिया रिपोट्स की मानें तो शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी शामिल हो सकते हैं। बता दें कि उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद यह चुनाव कराया गया। धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वाथ्य संबंधी वजहों से इस पद से इस्तीफा दे दिया था।

End Of Feed