देश

लालच, विश्वासघात या नेतृत्व की विफलता? मनीष तिवारी बोले- क्रॉस-वोटिंग की होनी चाहिए जांच

Cross Voting Issue: कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने गुरुवार को कहा कि बीते नौ सितंबर को हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में कथित ‘क्रॉस-वोटिंग’ की जांच होनी चाहिए क्योंकि यह एक गंभीर मामला है। उनका कहना था कि क्रॉस-वोटिंग के तीन आयाम हैं। पहला आयाम लालच है। दूसरा विश्वासघात और तीसरा, यह नेतृत्व की विफलता है।
Manish Tewari

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी (फाइल फोटो)

Cross Voting Issue: कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने गुरुवार को कहा कि बीते नौ सितंबर को हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में कथित ‘क्रॉस-वोटिंग’ की जांच होनी चाहिए क्योंकि यह एक गंभीर मामला है। तिवारी ने यह भी कहा कि विभिन्न राजनीतिक दलों को भी आत्मचिंतन करना चाहिए, क्योंकि ‘क्रॉस-वोटिंग’ संबंधित दलों के ‘‘नेतृत्व की विफलता’’ का भी संकेत देती है।

कांग्रेस नेता ने क्या कुछ कहा?

समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, उनका कहना था कि क्रॉस-वोटिंग के तीन आयाम हैं। पहला आयाम लालच है। दूसरा विश्वासघात और तीसरा, यह नेतृत्व की विफलता है। इसलिए अगर ‘क्रॉस-वोटिंग’ हुई है, तो यह एक गंभीर मामला है। हर पार्टी के नेतृत्व को इसकी जांच और आत्मचिंतन करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि वह इस विषय पर विस्तार से कोई टिप्पणी नहीं करना चाहेंगे।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में इनामी बालकृष्ण समेत 10 नक्सली ढेर

कई भाजपा नेताओं ने दावा किया है कि उपराष्ट्रपति चुनाव में कम से कम 15 विपक्षी सदस्यों ने राष्ट्रीय जनंतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन को वोट दिया था। उन्होंने यह भी दावा किया है कि विपक्ष और किसी गठबंधन में नहीं होने वाली छोटी पार्टियों के 35 से ज़्यादा सांसदों ने राजग उम्मीदवार को वोट दिया। राधाकृष्णन ने कुल 752 वैध मतों में से 452 मत प्राप्त करके चुनाव जीता, जबकि विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को 300 मत मिले। उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में कुल 767 वोट पड़े थे, जिनमें 15 अवैध करार दिए गए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कीबोर्ड पीट रहा हूं। परत-दर-परत खबरों को खंगालना और छानना आदतों में शुमार है। पत्रकारिता एवं जनसंच...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited