देश

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हाई कोर्ट से मिली बड़ी राहत

Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को हाई कोर्ट ने बड़ी राहत दी। ​हाई कोर्ट ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को वकील के साथ दो अतिरिक्त कानूनी मुलाकात करने की अनुमति दी है। वहीं, दूसरी तरह सीबीआई द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के एक मामले में केजरीवाल को बड़ा झटका भी लगा।

FollowGoogleNewsIcon

Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को हाई कोर्ट ने बड़ी राहत दी। बता दें कि मुख्यमंत्री केजरीवाल अब वकील के साथ दो अतिरिक्त कानूनी मुलाकात कर सकेंगे। हाई कोर्ट ने इसकी मंजूरी दे दी है। हाई कोर्ट ने कहा कि विशेष स्थिति के लिए विशेष उपचार की आवश्यकता है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फोटो साभार: @ArvindKejriwal)

हाई कोर्ट ने क्या कुछ कहा?

हाई कोर्ट ने कहा कि निष्पक्ष सुनवाई और प्रभावी कानूनी प्रतिनिधित्व के मौलिक अधिकार के तहत आरोपी के जेल में बंद रहने तक एक सप्ताह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वकील के साथ दो अतिरिक्त कानूनी मुलाकात करने की अनुमति दी जाती है।

आबकारी मामले में बढ़ाई गई हिरासत

वहीं, दिल्ली की एक अन्य अदालत ने कथित आबकारी घोटाले से जुड़े धनशोधन और भ्रष्टाचार के मामलों में मुख्यमंत्री केजरीवाल की न्यायिक हिरासत गुरुवार को बढ़ा दी। विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से दर्ज धनशोधन मामले में मुख्यमंत्री केजरीवाल की हिरासत 31 जुलाई तक बढ़ा दी, जबकि सीबीआई द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के एक मामले में उनकी न्यायिक हिरासत आठ अगस्त तक बढ़ाई गई है।

End Of Feed