देश

'रामलीला सिर्फ मंच नहीं, श्रद्धा और संस्कृति का है उत्सव'; फिल्मी सितारों ने बताई दिल्ली की 'लव कुश रामलीला' की महिमा

Delhi Ramlila News: लव कुश रामलीला कमेटी हर वर्ष इस आयोजन को अत्याधुनिक तकनीक, शानदार मंच, 3D इफेक्ट्स और विश्वस्तरीय निर्देशन के साथ प्रस्तुत करती है। इस बार भी राम लीला में शानदार बनाने के लिए कदम उठाए गए हैं.
delhi

दिल्ली राम लीला

Delhi Ramlila: दिल्ली के ऐतिहासिक लालकिला मैदान पर इस साल भी लव कुश रामलीला एक नए और भव्य स्वरूप में सजने जा रही है। करोड़ों दर्शकों की आस्था से जुड़ी इस रामलीला में इस बार भी देश के नामचीन टीवी और फिल्म कलाकार पौराणिक किरदारों को मंच पर जीवंत करेंगे।

शाकालाका बूम बूम के संजू बनेंगे राम

प्रभु श्रीराम का किरदार इस बार अनुभवी अभिनेता किंशुक वेद निभा रहे हैं। इन्हें आप कई साल से टीवी पर कई किरदार निभाते हुए नजर आ रहे होंगे। शाकालाका बूम बूम में संजू का किरदार निभाने वाले किनसुक वेद प्रभु श्री राम के किरदार में लव कुश रामलीला में नजर आएंगे।

उन्होंने कहा, 'राम का किरदार निभाना अभिनय नहीं, एक साधना है। यह किरदार अपने आप में मर्यादा, संयम और आदर्श का प्रतीक है। मुझे गर्व है कि मैं ऐसे दिव्य चरित्र को मंच पर साकार करने का सौभाग्य पा रहा हूं।'

वहीं लक्ष्मण, सीता और हनुमान के किरदार निभा रहे अभिनेताओं ने भी अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा, 'कई बार टीवी सीरियल्स में पौराणिक किरदार निभाए हैं, लेकिन रामलीला के मंच से लाइव प्रस्तुति देना बेहद विशेष है। लाखों श्रद्धालुओं के सामने रामायण के दृश्य जीना एक अलग ही आध्यात्मिक अनुभव होता है।

AI तकनीक का भी रामलीला में होगा यूज

लव कुश रामलीला कमेटी हर वर्ष इस आयोजन को अत्याधुनिक तकनीक, शानदार मंच, 3D इफेक्ट्स और विश्वस्तरीय निर्देशन के साथ प्रस्तुत करती है। इस बार भी मंच पर लाइव उड़ते हनुमान, भव्य पुष्पक विमान, डिजिटल रावण-वध और AI तकनीक की मदद से दृश्य-श्रव्य संयोजन दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगा।

रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार और महामंत्री सुभाष गोयल ने बताया कि इस वर्ष 2 से 3 अक्टूबर तक चलने वाली रामलीला को देश-विदेश में 25 करोड़ से ज्यादा दर्शक डिजिटल माध्यम से लाइव देख पाएंगे।

यह रामलीला सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, परंपरा और जीवन मूल्यों की जीवंत प्रस्तुति है जिसे हर साल लाखों दर्शक श्रद्धा और भाव से देखते हैं।

सोमनाथ मंदिर थीम पर भव्य रामलीला

दिल्ली के लालकिला मैदान में इस बार लव कुश रामलीला एक नई भव्यता के साथ दिखाई देगी। इस बार रामलीला का मंच प्राचीन सोमनाथ मंदिर की थीम पर तैयार किया जा रहा है। रामायण की पौराणिक कथा को प्रस्तुत करने के लिए यह थीम दर्शकों को आध्यात्मिक अनुभव देगी और भारतीय संस्कृति की गौरवशाली विरासत को भी दर्शाएगी। समिति का कहना है कि हर साल की तरह इस बार भी रामलीला को भव्यता और आस्था से जोड़ा जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

भावना किशोर author

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मूल की भावना ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान IIMC से 2014 में पत्रकारिता की पढ़ाई की. 10 सालों से मीडिया में काम कर रही हैं. न्यू...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited