देश

युगांडा की प्रधानमंत्री से हुई कथाव्यास पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की मुलाकात

देश के प्रसिद्ध कथाव्यास पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर) ने युगांडा की संसद परिसर में प्रधानमंत्री श्रीमती रोबिना नब्बान्जा से भेंटवार्ता की।

FollowGoogleNewsIcon

नई दिल्ली: देश के प्रसिद्ध कथाव्यास पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर) ने युगांडा की संसद परिसर में प्रधानमंत्री श्रीमती रोबिना नब्बान्जा से भेंटवार्ता की। इस अवसर पर युगांडा की प्रधानमंत्री ने मानवता के क्षेत्र में बागेश्वर महाराज द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया।

युगांडा की प्रधानमंत्री से मिले कथाव्यास पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री

इस विशेष मुलाक़ात में उद्योगपति डॉ. सुधीर रूपरेला, भारतीय समुदाय के अध्यक्ष परेश मेहता, पूर्व सांसद संजय तन्ना और राजस्थानी एसोसिएशन के दीपक दोरता भी उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री नब्बान्जा ने बागेश्वर धाम द्वारा गरीब बेटियों के विवाह, प्रतिदिन हजारों लोगों के लिए अन्नपूर्णा सेवा और जरूरतमंद मरीजों हेतु कैंसर अस्पताल जैसी सेवाओं की जानकारी मिलने पर उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की।

सनातन का संदेश

बागेश्वर महाराज ने प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कार्यों की प्रेरणा मुझे हमारे शास्त्रों और भारतीय संस्कृति से मिलती है, जहाँ नर को ही नारायण मानकर सेवा करने की सीख दी गई है। भारतीय जीवनशैली और सनातन का मार्ग ही विश्व शांति का सर्वोत्तम रास्ता है। उन्होंने आगे कहा कि एक सनातनी समूचे विश्व को परिवार मानते हुए उसके कल्याण की कामना करता है।

End Of Feed