देश

CRPF से मंजूरी मिलने के बाद ही पाकिस्तानी महिला से की शादी, अदालत में दूंगा चुनौती...बर्खास्त जवान का दावा

अहमद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बर (CRPF) से उसके मामले पर फिर से विचार करने की अपील की और दावा किया कि उसने नियमों के अनुसार सभी औपचारिकताएं पूरी की थीं और कुछ भी गलत नहीं किया है।

FollowGoogleNewsIcon

Dismissed CRPF Jawan: पाकिस्तानी महिला से शादी की बात छिपाने के आरोप में सेवा से बर्खास्त किए जाने के एक दिन बाद सीआरपीएफ जवान मुनीर अहमद ने रविवार को कहा कि पिछले साल बल मुख्यालय से अनुमति मिलने के करीब एक महीने बाद ही उसने अपनी ममेरी बहन से शादी की थी। यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जम्मू के घरोत्रा क्षेत्र के निवासी अहमद ने कहा कि उसकी शादी दोनों परिवारों ने तय की थी और वह अपनी बर्खास्तगी को अदालत में चुनौती देगा।

बर्खास्त CRPF जवान अहमद और उसकी पत्नी

मोदी-शाह से की अपील

अहमद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बर (CRPF) से उसके मामले पर फिर से विचार करने की अपील की और दावा किया कि उसने नियमों के अनुसार सभी औपचारिकताएं पूरी की थीं और कुछ भी गलत नहीं किया है। सीआरपीएफ ने अहमद को पाकिस्तानी महिला मीनल खान के साथ शादी की बात छिपाने के लिए बर्खास्त कर दिया है और कहा है कि उसका कृत्य राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक है।

अहमद ने क्या-क्या बताया

सीआरपीएफ में 2017 में शामिल हुए अहमद ने संवाददाताओं से कहा, मेरी पत्नी मेरे मामा की बेटी है, जो 1947 में विभाजन के दौरान जम्मू से पाकिस्तान चले गए थे। उसने सोशल मीडिया पर आई उन खबरों को झूठा और मनगढ़ंत करार दिया, जिनमें कहा गया है कि दोनों ऑनलाइन मिले और उनमें प्यार हो गया। अहमद ने अपने इस दावे के समर्थन में कुछ दस्तावेज और तस्वीरें दिखाईं कि उसने सीआरपीएफ को अपनी शादी की सूचना दी थी और बल मुख्यालय से मंजूरी मिलने के बाद ही मीनल से निकाह रचाया।

End Of Feed