देश

'6 माह बाद नहीं रहेगी डबल इंजन सरकार', खरगे बोले- एक दिन भाजपा वाले नीतीश को लगा देंगे किनारे

Voter Adhikar Yatra: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पटना में वोटर अधिकार यात्रा की रैली को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि एक दिन भाजपा-आरएसएस वाले आपको किनारे लगा देंगे। उन्होंने कहा कि 6 महीने बाद देश में 'डबल इंजन सरकार' नहीं रहेगी, जो नई सरकार आएगी- वह गरीबों, दलितों, पिछड़ों की सरकार होगी।

FollowGoogleNewsIcon

Voter Adhikar Yatra: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पटना में वोटर अधिकार यात्रा की रैली को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि एक दिन भाजपा-आरएसएस वाले आपको किनारे लगा देंगे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की समाजवाद वाली विचारधारा कहा गई। उन्होंने कहा कि 6 महीने बाद देश में 'डबल इंजन सरकार' नहीं रहेगी, जो नई सरकार आएगी- वह गरीबों, दलितों, पिछड़ों की सरकार होगी।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (फोटो साभार: @INCIndia)

खरगे ने क्या कुछ कहा?

कांग्रेस अध्यक्ष ने 'वोटर अधिकार यात्रा' के समापन के मौके पर आयोजित सभा में जनता का आह्वान किया कि वह इस चुनाव में राजग को सत्ता से बाहर करे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार एक जमाने में समाजवाद की विचारधारा की बात करते थे। पूरे देश में जाकर लोहिया, जॉर्ज फर्नांडिस के गुण गाते थे और अब BJP-RSS की झोली में जा गिरे हैं। एक दिन नीतीश कुमार को भाजपा-आरएसएस वाले किनारे लगा देंगे।

खरगे ने कहा कि यात्रा में बाधा डालने के लिए पूरी कोशिश की गई, लेकिन राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने यात्रा पूरी की। उन्होंने कथित वोट चोरी का जिक्र किया और जनता का आह्वान किया, "बिहार के लोग सतर्क रहें, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह आपको डुबा देंगे।" इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव और 'इंडी गठबंधन' के कई अन्य नेताओं ने गांधी मैदान से डाक बंगला चौराहे तक एक खुले वाहन में सवार होकर मार्च निकाला।

End Of Feed