SpiceJet: उड़ान भरने के तुरंत बाद फ्लाइट ने लिया यू-टर्न, आखिर विमान की पुणे में क्यों करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग?

स्पाइसजेट विमान की इमरजेंसी लैंडिंग।(फोटो साभार: iStock)
SpiceJet Flight: पुणे से दिल्ली आ रहे स्पाइसजेट के एक विमान में बीच हवा में तकनीकी खराबी आ गई जिस वजह से इसे वापस लौटना पड़ा और फिर इसे पूरी तरह से आपातकालीन स्थिति में उतारा गया। समाचार एजेंसी पीटीआई से मुताबिक, स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा कि विमान सुरक्षित रूप से उतर गया और यात्रियों को सामान्य तरीके से विमान से उतारा गया।
सूत्र ने कहा, ‘‘स्पाइसजेट बोइंग 737 विमान को तकनीकी खराबी के कारण बीच रास्ते से पुणे हवाई अड्डे वापस लौटना पड़ा। दिल्ली के लिए उड़ान भरने के एक घंटे बाद विमान को पूरी तरह से आपातकालीन स्थिति में वापस उतारा गया।’’
सुबह दिल्ली में होनी थी फ्लाइट की लैंडिंग
फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट ‘फ्लाइटराडार24.कॉम’ के अनुसार, उड़ान एसजी937 अपने निर्धारित समय सुबह छह बजे से 40 मिनट की देरी से पुणे हवाई अड्डे से रवाना हुई थी और इसे सुबह 8.10 बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरना था।
एअरलाइन ने कहा, ‘‘स्पाइसजेट की उड़ान संख्या एसजी 937 एक सितंबर को पुणे से दिल्ली के लिए रवाना हुई और यह उड़ान भरने के तुरंत बाद पुणे लौट आई। उड़ान भरने के बाद, ‘फ्लैप ट्रांजिट लाइट’ जल उठी और चालक दल के सदस्यों ने मानक संचालन प्रक्रियाओं के अनुसार सभी आवश्यक जांच की।’’
यात्रियां का पूरा किराया किया गया वापस
स्पाइसजेट ने कहा कि एहतियात के तौर पर पायलटों ने पुणे लौटने का फैसला किया। बयान में कहा गया, ‘‘विमान सुरक्षित रूप से उतर गया और यात्री भी सामान्य रूप से उतरे। प्रभावित यात्रियों को वैकल्पिक उड़ानों में जगह दी जा रही है या उन्हें पूरा किराया वापस किया जा रहा है।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं Times Now नवभारत डिजिटल के न्यूज़ डेस्क में Senior Copy Editor के पद पर कार्यरत हूं। देश और दुनिया में चल रही घटनाओं पर बारीकी से नज़र रखना और उन्...और देखें

पीएम मोदी की मां को गाली दिए जाने के मामले में राहुल गांधी, तेजस्वी और सहनी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, 4 सितंबर को कोर्ट में सुनवाई

सरकार ने मराठा समुदाय के हित में निकाला समाधान, बोले सीएम फडणवीस

Video: फिर से खाना सीखना पड़ा...! शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष में खाना खाने का 'मजेदार वीडियो' किया शेयर

आज की ताजा खबर 3 सितंबर LIVE: ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ को फिर ठहराया सही, कही ये अहम बात.., पहाड़ी राज्यों में कहर बनकर बरस रहे बादल, दिल्ली-नोएडा में बाढ़ का खतरा

जम्मू-कश्मीर में बारिश से आफत, रेलवे ने 30 सितंबर तक के लिए 68 ट्रेनें कीं रद्द, 24 बहाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited