देश

Jammu-Kashmir: उरी में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, 1 जवान शहीद

Uri Encounter: उरी में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों के साथ सेना की मुठभेड़ जारी है। आतंकवादियों के साथ भीषण मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया।

FollowGoogleNewsIcon

Uri Encounter: सेना ने जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर बुधवार को घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सैनिकों ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में उरी स्थित चुरुंडा इलाके में घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ जारी है। जानकारी के अनुसार, आतंकवादियों के साथ भीषण मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया। सेना ने इलाके में घुसपैठ रोधी और BAT अभियान शुरू कर दिया है और तलाशी अभियान जारी है।

उरी में आतंकवादियों के साथ सेना की मुठभेड़

किश्तवाड़ में भी हुई थी सेना की आतंकियों से मुठभेड़

बता दें कि इससे पहले जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में रविवार को भी सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने पर्वतीय जिले के दूल इलाके में तलाश अभियान शुरू किया था। सुरक्षा बलों को देखते ही कम से कम 2 छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी थी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई थी। सेना की व्हाइट नाइट कोर ने एक सोशल मीडिया पर पोस्ट में मुठभेड़ की पुष्टि की थी। उसने बताया था कि खुफिया जानकारी के आधार पर सतर्क जवानों ने एक अभियान चलाया था और रविवार तड़के उनका आतंकवादियों से आमना सामना हुआ था तथा दोनों के बीच गोलीबारी हुई थी।

खबर अपडेट की जा रही है....

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed