• Welcome!

Logo

Login to get the latest articles, videos,
gallery and a lot more…

or continue with
  • email iconGoogle
  • email iconEmail
To get RegisteredSignup now
देश

तीसरा रिंग रोड बदलेगा दिल्ली- NCR सूरत, 17 अगस्त को पीएम मोदी करेंगे UER-II का लोकार्पण

Urban Extension Road: दिल्ली-NCR में बेहतर जुड़ाव करने वाला UER-2 का निर्माण पूरा हो गया है। इस हाईवे से अब सोनीपत के लोगों को दिल्ली एयरपोर्ट और गुरुग्राम तक जाना बेहद आसान हो जाएगा। दिल्ली के तीसरे रिंग रोड यूईआर-2 का पीएम मोदी 17 अगस्त को लोकार्पण करेंगे।

Follow
GoogleNewsIcon

Urban Extension Road: दिल्ली और एनसीआर के करोड़ों लोगों के लिए राहत की बड़ी सौगात जल्द मिलने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अगस्त को राजधानी की तीसरी रिंग रोड ,अर्बन एक्सटेंशन रोड-II (UER-II) और द्वारका एक्सप्रेसवे (दिल्ली हिस्सा) का भव्य उद्घाटन करेंगे। UER-II (NH-344M, NH-344P, NH-344N) की कुल लंबाई 75.71 किमी है और इसे 7,715.59 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। यह नई सड़क दिल्ली के बाहरी हिस्से में तेज़, सुरक्षित और निर्बाध आवागमन सुनिश्चित करेगी। लंबी दूरी के यात्री अब बिना दिल्ली के भीतरी ट्रैफिक में फंसे अपने गंतव्य तक पहुंच पाएंगे। दूसरी ओर, द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली हिस्सा 10.1 किमी लंबा है और इस पर 5364 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। यह एक्सप्रेसवे सीधे दिल्ली के द्वारका क्षेत्र को गुरुग्राम और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जोड़ेगा।

Urban Extension Road

दिल्ली-एनसीआर की रफ्तार बढ़ाने आया UER-II और द्वारका एक्सप्रेसवे, प्रदूषण भी होगा कम (Meta AI)

दिल्ली-एनसीआर को मिलने वाले बड़े फायदे

1. तेज एयरपोर्ट कनेक्टिविटी – UER-II और द्वारका एक्सप्रेसवे के मिलन से नोएडा से IGI एयरपोर्ट का सफ़र दो घंटे से घटकर लगभग 20 मिनट रह जाएगा।

2. दिल्ली का तीसरा रिंग रोड – अलिपुर से शुरू होकर मुंडका, नजफगढ़, द्वारका होते हुए महिपालपुर तक फैला यह 76 किमी लंबा मार्ग राजधानी के ट्रैफिक पैटर्न को पूरी तरह बदल देगा।

3. आधुनिक तकनीक – द्वारका एक्सप्रेसवे पर देश का पहला AI-संचालित Advanced Traffic Management System (ATMS) लगाया गया है, जो 14 प्रकार के ट्रैफिक उल्लंघनों का रियल-टाइम पता लगा सकता है।

4. पर्यावरण हितैषी निर्माण – UER-II के निर्माण में लगभग 2 मिलियन टन कचरे का पुन: उपयोग किया गया, जिससे प्रदूषण और लैंडफिल पर बोझ कम हुआ।

5. रियल एस्टेट बूम – इन परियोजनाओं से नोएडा, द्वारका और गुरुग्राम में प्रॉपर्टी की कीमतें और निवेशक रुचि तेज़ी से बढ़ रही है।

उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी के साथ केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे। दिल्लीवासियों और एनसीआर के यात्रियों के लिए यह सिर्फ़ सड़क नहीं, बल्कि समय, ईंधन और पर्यावरण की बड़ी बचत है, एक ऐसा बदलाव जो आने वाले दशकों तक राजधानी की रफ़्तार और हवा दोनों को साफ़ रखेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article
भावना किशोर author

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मूल की भावना ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान IIMC से 2014 में पत्रकारिता की पढ़...और देखें

Follow Us:
Subscribe to our daily Newsletter!
End Of Feed