देश

कुवैत से भारत लाया गया फरार अपराधी मुन्नावर खान, इंटरपोल की मदद से मिली बड़ी सफलता

गुरुवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने एक अहम सफलता हासिल करते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा धोखाधड़ी मामले में वांछित फरार आरोपी मुन्नावर खान को कुवैत से भारत प्रत्यर्पित कराया। इंटरपोल रेड नोटिस के आधार पर कुवैत पुलिस ने मुन्नावर को गिरफ्तार किया था और सुरक्षा के बीच उसे हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक लाया गया। वहां पहुंचते ही CBI की टीम ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया।
munnawar khan news

मुन्नावर खान की फाइल फोटो

Munawar Khan News: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फरार अपराधी मुन्नावर खान को कुवैत से भारत वापस लाने में सफलता पाई। बैंक ऑफ बड़ौदा धोखाधड़ी मामले में वांटेड मुन्नावर खान को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कुवैत पुलिस की सुरक्षा में लाया गया, जहां सीबीआई की टीम ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया।

मुन्नावर खान पर आरोप है कि उसने साल 2011 में अपने साथियों के साथ मिलकर बैंक ऑफ बड़ौदा से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी और जालसाजी की। इस घोटाले के बाद वह भारत छोड़कर कुवैत भाग गया था। इसके बाद अदालत ने उसे प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर यानी घोषित अपराधी घोषित कर दिया था।

सीबीआई ने इस मामले की जांच करते हुए फरवरी 2022 में इंटरपोल से मुन्नावर खान के खिलाफ रेड नोटिस जारी कराया। रेड नोटिस के आधार पर कुवैत पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। इसके बाद भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA), सीबीआई और कुवैत की पुलिस एजेंसियों के बीच लगातार समन्वय से उसकी भारत वापसी सुनिश्चित की गई।

सीबीआई ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई में इंटरपोल की भूमिका बेहद अहम होती है। इंटरपोल रेड नोटिस पूरी दुनिया की कानून प्रवर्तन एजेंसियों तक भेजा जाता है, ताकि फरार अपराधियों को पकड़ने में मदद मिल सके। सीबीआई भारत में इंटरपोल की नेशनल सेंट्रल ब्यूरो (NCB) है और भारतपोल (BHARATPOL) प्लेटफॉर्म के जरिए देश की अन्य एजेंसियों के साथ जानकारी साझा करती है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों में सीबीआई ने इंटरपोल चैनल्स की मदद से 130 से ज्यादा वांटेड अपराधियों को भारत लाने में सफलता पाई है। मुन्नावर खान का लौटना इसी दिशा में एक और बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, जिससे साफ है कि भारत अब अपराधियों को विदेश में भी चैन से नहीं रहने देगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    अनुज मिश्रा author

    अनुज मिश्रा भारत के अग्रणी क्राइम और इन्वेस्टिगेटिव पत्रकारों में से एक हैं। वह वर्तमान में टाइम्स नाउ नवभारत में न्यूज़ एडिटर के रूप में कार्यरत हैं।...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited