देश

'...उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति साबित होंगे राधाकृष्णन', राजनाथ सिंह ने राजग उम्मीदवार से की मुलाकात

Vice President Elections: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को राजग के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की। राजनाथ सिंह ने इस मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए राधाकृष्णन को राजग की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने पर शुभकामनाएं दीं और भरोसा जताया कि राधाकृष्णन एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति साबित होंगे।
Rajnath Singh CP Radhakrishnan

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (बाएं) और राजग उपराष्ट्रपति पद उम्मीदवार राधाकृष्णन (दाएं) (फोटो साभार: @rajnathsingh)

Vice President Elections: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को राजग के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राधाकृष्णन को उनकी उम्मीदवारी के लिए बधाई दी।

क्या कुछ बोले राजनाथ सिंह?

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सीपी राधाकृष्णन के साथ मुलाकात की तस्वीरें भी शेयर कीं। उन्होंने लिखा, "थिरु सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की। राजग की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने पर उन्हें शुभकामनाएं दीं। मुझे विश्वास है कि थिरु राधाकृष्णन एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति साबित होंगे और भारत के लोगों की एक सशक्त आवाज बनेंगे।"

यह भी पढ़ें: इस्तीफा देने के बाद अचानक कहां गायब हो गए धनखड़, क्या कर रहे हैं? मिल गए सभी सवालों के जवाब

'उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति होंगे राधाकृष्णन'

राजग उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की थी। उन्होंने आडवाणी से भेंट की और उनका आशीर्वाद लिया। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीपी राधाकृष्णन की जीत की उम्मीद जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे राधाकृष्णन की प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि राधाकृष्णन एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति होंगे।

PM मोदी ने की राधाकृष्णन की प्रशंसा

प्रधानमंत्री मोदी ने राजग उम्मीदवार राधाकृष्णन की तारीफ करते हुए कहा, "मेरे एक बहुत पुराने मित्र हैं और आज मैं उनका परिचय करवा रहा हूं। कितने साल हो गए इस संबंध को, मेरे भी सारे बाल काले थे और राधाकृष्णन के भी। सर्वोच्च स्थान पर लोकसभा में 'सेंगोल' विराजमान है और वो 'सेंगोल' तमिलनाडु से आया है। अब राज्यसभा में भी सर्वोच्च स्थान पर तमिलनाडु का ही एक बेटा बैठने वाला है।"

यह भी पढ़ें: 'क्यों चुप हैं पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़', राहुल गांधी बोले- कहां छिपे हैं वह, नहीं बोल पा रहे एक भी शब्द

उपराष्ट्रपति पद का चुनाव रोमांचक हो गया है। राजग ने सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं 'इंडी अलायंस' ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी पर दांव खेला है। सनद रहे कि जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे के बाद यह चुनाव हो रहा है। जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कीबोर्ड पीट रहा हूं। परत-दर-परत खबरों को खंगालना और छानना आदतों में शुमार है। पत्रकारिता एवं जनसंच...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited