जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ 'महाभियोग' की प्रक्रिया शुरू, लोकसभा अध्यक्ष को सौंपा गया ज्ञापन

जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ 'महाभियोग' की प्रक्रिया (फाइल फोटो: PTI)
Justice Yashwant Verma Impeachment: जस्टिस यशवंत वर्मा को हटाने की मांग को लेकर 145 लोकसभा सांसदों ने एक महाभियोग प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करते हुए लोकसभा अध्यक्ष को औपचारिक ज्ञापन सौंपा है। यह प्रस्ताव भारतीय संविधान के अनुच्छेद 124, 217 और 218 के तहत दायर किया गया है। इस प्रस्ताव पर कांग्रेस, तेलुगु देशम पार्टी (TDP), जनता दल यूनाइटेड (JDU), जनता दल सेक्युलर (JDS), जनसेना पार्टी, असम गण परिषद (AGP), शिवसेना (शिंदे गुट), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), स्वराज इंडिया पार्टी (SKP) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) सहित कई दलों के सांसदों ने हस्ताक्षर किए हैं।
जस्टिस वर्मा के खिलाफ यह कदम तब उठाया गया जब उनके दिल्ली स्थित सरकारी निवास पर 15 मार्च 2025 को 500 रुपये के अधजले नोटों का एक संदिग्ध बंडल पाए जाने का आरोप सामने आया। यह मामला सामने आने के बाद सांसदों ने न्यायपालिका की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर सवाल उठाते हुए इस मुद्दे को संसद में उठाया।
ये भी पढ़ें- जस्टिस वर्मा के खिलाफ प्राथमिकी संबंधी याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, पीठ ने कही ये बात
राज्यसभा में भी इस प्रस्ताव पर चर्चा की संभावना जताई जा रही है
अब संसद इस मामले की गंभीरता से जांच करेगी और तय करेगी कि क्या जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही को आगे बढ़ाया जाए।इस बीच, राज्यसभा में भी इसी संबंध में एक अलग प्रस्ताव का नोटिस कांग्रेस सांसद और व्हिप नासिर हुसैन ने दिया है, जिसे 60 से अधिक सांसदों का समर्थन प्राप्त है। राज्यसभा में भी इस प्रस्ताव पर चर्चा की संभावना जताई जा रही है।
इस मामले ने देश की न्यायिक और राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है और आगामी दिनों में संसद में इस पर व्यापक बहस होने की संभावना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
13 साल के राजनीतिक पत्रकारिता के अनुभव में मैंने राज्य की राजधानियों से लेकर देश की राजधानी तक सियासी हलचल को करीब से देखा है। प्लांट की गई बातें ख़बरे...और देखें

Aaj Ki Taza Khabar LIVE: ट्रंप ने पीएम मोदी को फिर बताया अपना दोस्त....नेपाल में आज प्रदर्शनकारियों की बैठक

'देश के विकास के लिए काम करूंगा', उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद सीपी राधाकृष्णन ने लिया संकल्प

'भागीदारी की असीमित क्षमताओं को सामने लाएगी व्यापार वार्ता', ट्रंप के ट्वीट के बाद PM मोदी का आया जवाब

रूस में बहुपक्षीय संयुक्त सैन्य अभ्यास, भारतीय सेना भी दिखाएगी अपनी ताकत

नेपाल के संकटपूर्ण राजनीतिक हालातों के बीच उत्तराखंड की सीमाओं पर सतर्कता: मुख्यमंत्री धामी की समीक्षा बैठक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited