देश

इंडियन एयरफोर्स ने की इस सिस्टम की मांग, मिलते ही पुराना फाइटर जेट भी करेगा दुश्मनों का सर्वनाश

Indian Air Force News: इंडियन एयरफोर्स को आंतरिक रडार वार्नर जैमर की जरूरत है, जिसके बाद वह पुराने जेट के साथ ही दुश्मनों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है और खुद का बचाव करते हुए हमले कर सकती है।

FollowGoogleNewsIcon

IAF Fighter Jet: उभरते क्षेत्रीय खतरों के बीच अपनी इलेक्ट्रॉनिक युद्धकौशल (EW) क्षमता को बढ़ाने के भारतीय वायु सेना (IAF) एक रणनीतिक कदम उठाने के लिए तैयार है। दरअसल, IAF ने अपने अपग्रेड हुए जगुआर डारिन-III विमान (Jaguar DARIN-III aircraft) के लिए विशेष रूप से बनाए गए आंतरिक रडार वार्नर जैमर (RWJ) पॉड्स की 56 इकाइयों की खरीद में गहरी रुचि व्यक्त की है।

जगुआर लड़ाकू विमान (फोटो- AI Socio Pulse)

पुराने बेड़े के आधुनिकीकरण में निवेश जारी

IDRW के मुताबिक, इस अधिग्रहण की अनुमानित कीमत कई सौ करोड़ रुपये हो सकती है और इसमें संबंधित ग्राउंड सपोर्ट और संचालन से जुड़े उपकरण शामिल होंगे। बताया गया कि भारत अपने पुराने बेड़े के आधुनिकीकरण में निवेश जारी रखे हुए है। दरअसल, कोशिश यह है कि यह बेहतरीन स्ट्राइक वाले जेट 2030 के दशक तक उपयोग के लिए तैयार बने रहें।

अपग्रेड करने से क्या होगा फायदा?

2013 में शुरू किया गया और लगातार आगे बढ़ रहा डारिन-III अपग्रेड प्रोग्राम इस प्लेटफॉर्म में नई जान फूंक रहा है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के नेतृत्व में बनाए गए इस विमान में एक ओपन-सिस्टम आर्किटेक्चर मिशन कंप्यूटर, कई डिस्प्ले, 200 किलोमीटर तक के मल्टी-लक्ष्य ट्रैकिंग के लिए इजराइल के एल्टा सिस्टम्स का एक EL/M-2052 एक्टिव इलेक्ट्रॉनिकली स्कैन्ड एरे (AESA) रडार और भविष्य के चरणों में Uttam AESA एकीकरण जैसे एडवांस एवियोनिक्स शामिल हैं।

End Of Feed