• Welcome!

Logo

Login to get the latest articles, videos,
gallery and a lot more…

or continue with
  • email iconGoogle
  • email iconEmail
To get RegisteredSignup now
देश

अब सांसद भी कर सकेंगे घर बैठे ट्रेन टिकट बुकिंग , रेलवे ला रहा खास पोर्टल

भारतीय रेलवे जल्द ही लोकसभा और राज्यसभा के वर्तमान और पूर्व सदस्यों के लिए एक खास ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च करने जा रहा है, जिससे वे आरक्षित ट्रेन टिकट आसानी से ऑनलाइन बुक और रद्द कर सकेंगे।

Follow
GoogleNewsIcon

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे जल्द ही लोकसभा और राज्यसभा के वर्तमान और पूर्व सदस्यों के लिए एक खास ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च करने जा रहा है, जिससे वे अपने आरक्षित ट्रेन टिकट आसानी से ऑनलाइन बुक और रद्द कर सकेंगे।

parl

रेलवे की नई सुविधा: लोकसभा और राज्यसभा सदस्यों के लिए बनेगा विशेष पोर्टल (PHOTO-टाइम्स नाउ नवभारत)

यह सुविधा सांसदों को First AC और Executive Class में यात्रा के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा, सांसद के साथ यात्रा करने वाले एक अतिरिक्त व्यक्ति को AC 2-Tier का Complimentary पास मिलेगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में जानकारी देते हुए कहा कि इस सुविधा को लागू करने के लिए एक विशेष सॉफ्टवेयर विकसित किया जा रहा है।

यह पहल उस समय शुरू हुई जब कांग्रेस सांसद एम. के. राघवन ने संसद में यह मुद्दा उठाया कि सांसदों को आज भी टिकट बुकिंग के लिए मैनुअल फॉर्म भरने होते हैं, जो समय लेने वाला और असुविधाजनक है। यह नया पोर्टल सांसदों के लिए एक सरल, सुरक्षित और त्वरित विकल्प देगा। इससे सांसद कहीं से भी, कभी भी अपनी ट्रेन यात्रा की योजना बना सकेंगे।

इस पोर्टल का निर्माण रेल मंत्रालय की आईटी शाखा, CRIS (Centre for Railway Information Systems) द्वारा किया जा रहा है। रेलवे पहले से ही आम यात्रियों के लिए ‘RailOne’ नामक एक सुपर ऐप लॉन्च कर चुका है, जिसमें लाइव ट्रेन ट्रैकिंग, ई-कैटरिंग, वॉलेट जैसी सुविधाएं हैं। अब इसी डिजिटल विस्तार के तहत यह नई सुविधा सांसदों के लिए लाई जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article
भावना किशोर author

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मूल की भावना ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान IIMC से 2014 में पत्रकारिता की पढ़...और देखें

Follow Us:
Subscribe to our daily Newsletter!
End Of Feed