देश

झेलम नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पार, डल झील निवासियों को एहतियात बरतने की सलाह

Jhelum River News: झेलम नदी का जलस्तर 21 फुट के खतरे के निशान को पार कर गया है।डल झील पर हाउसबोट में रहने वाले लोगों को एक परामर्श जारी किया गया है।
JHELAM RIVER

झेलम नदी (फाइल फोटो:canva)

Jhelum River News: कश्मीर में अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को डल झील पर हाउसबोट में रहने वाले लोगों को एक परामर्श जारी करते हुए कहा कि अगर जरूरत पड़ती है तो झेलम नदी का पानी डल झील की ओर मोड़ा जा सकता है, इसलिए लोग सावधानी बरतें।एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, 'झेलम नदी में वर्तमान जल स्तर को देखते हुए, जम्मू और कश्मीर झील संरक्षण एवं प्रबंधन प्राधिकरण ने डल झील और उसके आसपास रहने वाले निवासियों, विशेष रूप से डल निवासियों और हाउसबोट मालिकों के लिए एक परामर्श जारी किया है।'

प्रवक्ता ने कहा, 'इस वृद्धि को नियंत्रित करने के लिए आपातकालीन जल स्तर प्रबंधन उपायों के तहत राम मुंशी बाग स्थित गेट को किसी भी समय खोला जा सकता है। इस गेट के संभावित रूप से खुलने से डल झील के जल स्तर में और वृद्धि होने की आशंका है, जो वर्तमान में 10.5 फुट है। इस वृद्धि से हाउसबोट मालिकों के लिए असुविधा पैदा हो सकती है।'

ये भी पढ़ें- दिल्ली के कश्मीरी गेट-सिविल लाइंस में भरा पानी, कश्मीर में कहर बरपा रही बारिश; जानें आज कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम

उन्होंने कहा कि डल झील के आसपास रहने वालों और हाउसबोट मालिकों को सभी आवश्यक सुरक्षा सावधानियां बरतने की सलाह दी जाती है।

उन्होंने कहा, 'इन निवासियों को सतर्क रहने और आवश्यकता पड़ने पर श्रीनगर जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित राहत केंद्रों में जाने के लिए तैयार रहने का अनुरोध किया जाता है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रवि वैश्य author

रवि वैश्य 'Times Now नवभारत' डिजिटल के 'न्यूज डेस्क' में Assistant Editor के रूप कार्यरत हैं, 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब 20 साल से ज्यादा ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited