देश

झेलम नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पार, डल झील निवासियों को एहतियात बरतने की सलाह

Jhelum River News: झेलम नदी का जलस्तर 21 फुट के खतरे के निशान को पार कर गया है।डल झील पर हाउसबोट में रहने वाले लोगों को एक परामर्श जारी किया गया है।

FollowGoogleNewsIcon

Jhelum River News: कश्मीर में अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को डल झील पर हाउसबोट में रहने वाले लोगों को एक परामर्श जारी करते हुए कहा कि अगर जरूरत पड़ती है तो झेलम नदी का पानी डल झील की ओर मोड़ा जा सकता है, इसलिए लोग सावधानी बरतें।एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, 'झेलम नदी में वर्तमान जल स्तर को देखते हुए, जम्मू और कश्मीर झील संरक्षण एवं प्रबंधन प्राधिकरण ने डल झील और उसके आसपास रहने वाले निवासियों, विशेष रूप से डल निवासियों और हाउसबोट मालिकों के लिए एक परामर्श जारी किया है।'

झेलम नदी (फाइल फोटो:canva)

प्रवक्ता ने कहा, 'इस वृद्धि को नियंत्रित करने के लिए आपातकालीन जल स्तर प्रबंधन उपायों के तहत राम मुंशी बाग स्थित गेट को किसी भी समय खोला जा सकता है। इस गेट के संभावित रूप से खुलने से डल झील के जल स्तर में और वृद्धि होने की आशंका है, जो वर्तमान में 10.5 फुट है। इस वृद्धि से हाउसबोट मालिकों के लिए असुविधा पैदा हो सकती है।'

End Of Feed