पवन खेड़ा का हमला: “वोट चोर, गद्दी छोड़” – एथनॉल नीति पर उठाए सवाल

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने केंद्र सरकार और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी पर तीखा हमला बोला है। खेड़ा ने आरोप लगाया कि सरकार की एथनॉल नीति का फायदा सिर्फ़ गडकरी के बेटों को मिल रहा है, जबकि किसानों और आम जनता को कोई लाभ नहीं हो रहा है।
खेड़ा ने कहा कि—
“7 अगस्त से देशभर में एक नारा गूंज रहा है – वोट चोर, गद्दी छोड़। लेकिन असली कहानी यह है कि वोट चोरी तो हो रही है लेकिन मोदी जी अपने भतीजों के ग्रुप के साथ जनता की जेब काट रहे है.
एथनॉल पर निशाना
कांग्रेस नेता ने बताया कि अब तक 627 करोड़ लीटर एथनॉल तैयार हुआ है, जिसमें से 56% गन्ने और अनाज से बना है। जबकि सरकार ने दावा किया था कि एथनॉल कचरे और वेस्ट से बनाया जाएगा। एक भी लीटर एथनॉल वेस्ट से नहीं बना।
खेड़ा ने आरोप लगाया कि नितिन गडकरी के बेटों निखिल और सारंग गडकरी की अलग-अलग कंपनियाँ हैं, जिन्हें इस नीति का सीधा लाभ मिल रहा है।
• इन कंपनियों का राजस्व 2024 में 18 करोड़ रुपये था, जो इस वित्तीय वर्ष में बढ़कर 583 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
• एथनॉल डिस्टिलरी को रेड कैटेगरी में रखा गया है, यानी यह पर्यावरण के लिए सबसे हानिकारक उद्योग है।
खेड़ा का तंज था कि—
“मोदी जी अपने हर भतीजे को सरकार की नीति में शामिल कर लें, कम से कम तब नीतियां लागू तो होंगी, भले ही जनता को उससे कोई लाभ न मिले।”
किसानों का नुकसान
खेड़ा ने कहा कि किसानों को इस नीति से फायदा नहीं हो रहा है। बल्कि सरकार अनाज सस्ते दामों पर खरीदकर एथनॉल बना रही है, जिससे आम किसान घाटे में है।
GST सुधारों पर भी टिप्पणी
पवन खेड़ा ने GST सुधार और स्लैब्स पर भी केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी 2016 से दो स्लैब की बात कर रहे हैं, लेकिन सरकार इसे समझने में 9 साल लगा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
13 साल के राजनीतिक पत्रकारिता के अनुभव में मैंने राज्य की राजधानियों से लेकर देश की राजधानी तक सियासी हलचल को करीब से देखा है। प्लांट की गई बातें ख़बरे...और देखें

Aaj Ki Taza Khabar LIVE: ट्रंप ने पीएम मोदी को फिर बताया अपना दोस्त....नेपाल में आज प्रदर्शनकारियों की बैठक

'देश के विकास के लिए काम करूंगा', उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद सीपी राधाकृष्णन ने लिया संकल्प

'भागीदारी की असीमित क्षमताओं को सामने लाएगी व्यापार वार्ता', ट्रंप के ट्वीट के बाद PM मोदी का आया जवाब

रूस में बहुपक्षीय संयुक्त सैन्य अभ्यास, भारतीय सेना भी दिखाएगी अपनी ताकत

नेपाल के संकटपूर्ण राजनीतिक हालातों के बीच उत्तराखंड की सीमाओं पर सतर्कता: मुख्यमंत्री धामी की समीक्षा बैठक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited