देश

कर्नाटक के विधायक के.सी. वीरेंद्र गिरफ्तार, 12 करोड़ नकदी और सोना बरामद; ऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेट से जुड़े तार

प्रवर्तन निदेशालय ने कर्नाटक के विधायक के सी वीरेंद्र को गैंगटोक से गिरफ्तार कर एक बड़े ऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ किया। 31 ठिकानों पर छापेमारी में करोड़ों की नकदी, सोना, चांदी और लग्जरी गाड़ियां बरामद हुईं।

FollowGoogleNewsIcon

KC Veerendra Arrest: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बड़े अवैध सट्टेबाजी और ऑनलाइन गेमिंग रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए कर्नाटक के चित्रदुर्ग से विधायक के सी वीरेंद्र को गैंगटोक से गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में 12 करोड़ रुपये नकद, 6 करोड़ रुपये का सोना, 10 किलो चांदी और चार लग्जरी गाड़ियां बरामद की गई हैं। इसके अलावा 17 बैंक खातों और दो लॉकरों को भी फ्रीज किया गया है।

12 करोड़ कैश और सोना बरामद

31 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी

ईडी ने 22 और 23 अगस्त को देशभर में 31 जगहों पर छापेमारी की। ये ठिकाने गैंगटोक, चित्रदुर्ग, बेंगलुरु, हुबली, जोधपुर, मुंबई और गोवा में स्थित थे। इस कार्रवाई का केंद्र विधायक वीरेंद्र और उनके करीबियों के ऑनलाइन सट्टेबाजी नेटवर्क थे, जिन्हें वो चला रहे थे। सूत्रों के अनुसार, वीरेंद्र कथित तौर पर King567 और Raja567 जैसी अवैध बेटिंग साइट्स से जुड़े हुए थे।

दुबई से ऑपरेट हो रहा था सट्टेबाजी का नेटवर्क

ईडी की जांच में सामने आया है कि इस रैकेट को वीरेंद्र के भाई के सी थिप्पेस्वामी दुबई से डायमंड सॉफ्टेक, टीआरएस टेक्नोलॉजीज और प्राइम9 टेक्नोलॉजीज नामक कंपनियों के जरिए संचालित कर रहा था। वहीं, वीरेंद्र का एक और भाई के सी नागराज और उसका बेटा पृथ्वी एन राज भी इस नेटवर्क का हिस्सा थे।

End Of Feed