देश

उप राष्ट्रपति धनखड़ के इस्तीफे पर कांग्रेस सहित विपक्ष के सवाल, समझें 10 घंटे की पूरी कहानी

जगदीप धनखड़ के उप-राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद से सियासी गलियारों में हलचल तेज है, कांग्रेस सहित विपक्ष इस मामले के पीछे कुछ और ही वजहें बता रहा है, उनका कहना है कि धनखड़ के इस्तीफा देने के पीछे उनके द्वारा बताए गए स्वास्थ्य कारणों के अलावा कोई और अधिक गहरे कारण हैं।

FollowGoogleNewsIcon

उप राष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) ने सोमवार देर शाम (21 जुलाई ) को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेजे अपने त्यागपत्र में धनखड़ ने कहा था कि वह 'स्वास्थ्य देखभाल को प्राथमिकता देने' के लिए तत्काल प्रभाव से पद छोड़ रहे हैं वहीं धनखड़ के इस्तीफे के कारणों को लेकर कुछ कयास भी सामने आ रहे हैं। कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि उप राष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा क्यों दिया ? मुख्य विपक्षी दल ने यह भी कहा कि धनखड़ के इस्तीफा देने के पीछे उनके द्वारा बताए गए स्वास्थ्य कारणों के अलावा कोई और अधिक गहरे कारण हैं।

उप-राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद से सियासी गलियारों में हलचल तेज (फोटो:canva)

राज्यसभा में मंगलवार को उपराष्ट्रपति एवं सभापति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की आसन की ओर से घोषणा की गयी, जिन्होंने सोमवार रात अपना त्यागपत्र राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पास भेजा था।उपराष्ट्रपति पद से धनखड़ के स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद मंगलवार को राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने सदन की सुबह की कार्यवाही की अध्यक्षता की।

'मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं...' PM Modi का संदेश

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उप राष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद मंगलवार को कहा कि उन्हें कई भूमिकाओं में देश की सेवा का मौका मिला है और वह उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हैं।प्रधानमंत्री मोदी ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'श्री जगदीप धनखड़ जी को भारत के उपराष्ट्रपति सहित कई भूमिकाओं में देश की सेवा करने का अवसर मिला है। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।'

End Of Feed