देश

Saradha Ponzi Scam: सारदा पोंजी घोटाले के आरोपी सुदीप्तो सेन और देबजानी मुखर्जी बरी

Saradha Ponzi Scam Update:कोलकाता की एक अदालत ने मंगलवार को करोड़ों रुपये के सारदा पोंजी घोटाले के आरोपी सुदीप्तो सेन और सह-आरोपी देबजानी मुखर्जी को उनके खिलाफ लंबित कई मामलों में से तीन में बरी कर दिया।
Saradha Ponzi Scam

आरोपी सुदीप्तो सेन और देबजानी मुखर्जी बरी (फाइल फोटो: canva)

Saradha Ponzi Scam Update: कोलकाता की एक अदालत ने मंगलवार को करोड़ों रुपये के सारदा पोंजी घोटाले के आरोपी सुदीप्तो सेन और सह-आरोपी देबजानी मुखर्जी को उनके खिलाफ लंबित कई मामलों में से तीन में बरी कर दिया।उन पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत आरोप लगाए गए थे।

बिचार भवन स्थित 11वीं न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत ने सारदा समूह के अध्यक्ष सेन और उनके कथित सहयोगी मुखर्जी को तीनों मामलों में बरी कर दिया। इन तीनों मामलों में अभियोजन पक्ष ने करीब 15 गवाह पेश किए थे।

दोनों आरोपियों का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील ने कहा कि अभियोजन पक्ष निचली अदालत में मामला साबित नहीं कर सका, जिसके कारण उन्हें बरी कर दिया गया।

ये भी पढ़ें- बैंक की तकनीकी टीम बनकर करते थे बैंकिंग फ्रॉड, पुलिस ने किया पर्दाफाश; 6 ठग गिरफ्तार

2013 को जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग से गिरफ्तार किया गया था

कथित पोंजी फंड घोटाला सामने आने के बाद, सेन और मुखर्जी को 23 अप्रैल, 2013 को जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग से गिरफ्तार किया गया था।

दोनों के खिलाफ कई अन्य मामले लंबित हैं, जिनमें वे फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।

PTI इनपुट

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रवि वैश्य author

रवि वैश्य 'Times Now नवभारत' डिजिटल के 'न्यूज डेस्क' में Assistant Editor के रूप कार्यरत हैं, 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब 20 साल से ज्यादा ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited