देश

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला करेंगे 68वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन में भारत का नेतृत्व

ओम बिड़ला सम्मेलन की आम सभा को “राष्ट्रमंडल: ग्लोबल पार्टनर” विषय पर संबोधित करेंगे। इसके अलावा भारतीय संसदीय शिष्टमंडल के सदस्य सम्मेलन के दौरान आयोजित होने वाली सात कार्यशालाओं में सक्रिय भागीदारी करेंगे।
om birla

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला (फाइल फोटो- PTI)

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला 5 से 12 अक्तूबर 2025 तक ब्रिजटाउन, बारबाडोस में आयोजित होने वाले 68वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन (Commonwealth Parliamentary Conference) में भारतीय संसदीय शिष्टमंडल का नेतृत्व करेंगे। इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में राज्यसभा के उपसभापति, देश के 29 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के विधानमंडलों के पीठासीन अधिकारी तथा सचिव भी शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें- संसद की कार्यवाही में लगता है कितना पैसा? जानिए फंडिंग से लेकर मॉनिटरिंग तक सब कुछ

राष्ट्रमंडल: ग्लोबल पार्टनर” विषय पर बोलेंगे बिड़ला

ओम बिड़ला सम्मेलन की आम सभा को “राष्ट्रमंडल: ग्लोबल पार्टनर” विषय पर संबोधित करेंगे। इसके अलावा भारतीय संसदीय शिष्टमंडल के सदस्य सम्मेलन के दौरान आयोजित होने वाली सात कार्यशालाओं में सक्रिय भागीदारी करेंगे।

युवाओं पर केंद्रित होगा गोलमेज सम्मेलन का विषय

सम्मेलन का एक विशेष आकर्षण होगा युवा गोलमेज सम्मेलन, जिसका विषय है – “सुरक्षित और स्वतंत्र रहकर उन्नति करना: गैंग वॉयलेंस से लेकर साइबर-बुलिंग तक की आधुनिक चुनौतियों पर विजय पाने के लिए युवाओं को सशक्त बनाना।”

आज हुई मीटिंग

सम्मेलन से पूर्व आज लोकसभा अध्यक्ष ने एक अंतर-मंत्रालयी बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल को विभिन्न कार्यक्रमों और सत्रों की विस्तृत जानकारी दी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

हिमांशु तिवारी author

हिमांशु तिवारी एक पत्रकार हैं जिन्हें प्रिंट से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स तक का 16 साल का अनुभव है। मैंने अपना करियर क्राइम रिपोर्टर के रूप में शुरू किया था...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited