'बैठकर आपस में मामला क्यों नहीं सुलझा लेते?', पालतू कुत्ते की कस्टडी पर दिल्ली HC ने TMC सांसद महुआ से पूछे सवाल

पालतू कुत्ते की कस्टडी विवाद पर दिल्ली HC ने सुनवाई की।(फोटो सोर्स: Jai Anant Dehadrai Instagram)
Mahua Moitra Vs jay Dog Custody Case: दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार को टीएमसी सांसद और वकील जय अनंत देहाद्राय द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई की। मामला पालतू कुत्ते की हिरासत से जुड़ा था। देहाद्राय द्वारा दायर उस याचिका पर जवाब मांगा गया, जिसमें उन्हें एक पालतू कुत्ते की हिरासत से संबंधित मामले को सार्वजनिक करने से रोकने के आदेश दिया गया था।
आइए पहले विवाद को समझ लेते हैं। दरअसल, यह विवाद एक रॉटविलर कुत्ते को लेकर है। महुआ मोइत्रा और जय अनंत देहाद्राई तीन साल तक रिलेशन में रहे। रिलेशन खत्म होने के बाद महुआ ने दिल्ली साकेत जिला अदालत का दरवाजा खटखटाया और सिविल सूट दायर कर कुत्ते की संयुक्त कस्टडी की मांग की। महुआ और जय ने एक दूसरे पर कुत्त चुराने का आरोप लगाया है। वहीं, देहाद्राय ने निचली अदालत के एकपक्षीय आदेश को चुनौती दी, जिसमें यह निर्देश दिया गया था कि वर्तमान कार्यवाही का किसी भी तरह से प्रचार न किया जाए।
निचली अदालत का फैसला अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उल्लंघन: देहाद्राय
दिल्ली हाई कोर्ट में मामले पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट के जज जस्टिस मनोज जैन ने दोनों पक्षों को आपस में बैठकर मुद्दे का हल निकालने की सलाह दी है। देहाद्राय की ओर से पेश हुए वकील संजय घोष ने कहा कि देहाद्राय निचली अदालत के मार्च 2025 के उस फैसले से व्यथित हैं, जिसमें पक्षों को मामले के बारे में बात करने से प्रतिबंधित किया गया था। यह आदेश साकते कोर्ट ने इसी साल मार्च महीने में दिया था। देहाद्राय ने तर्क दिया कि यह आदेश उनकी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उल्लंघन है।
अदालत ने याचिका पर टीएमसी सांसद मोइत्रा से जवाब मांगा है। अदालत ने पूछा कि दोनों पक्ष कुत्ते की कस्टडी का विवाद अदालत के बाहर क्यों नहीं सुलझा पाए। देहाद्राय की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील संजय घोष ने तर्क दिया कि मोइत्रा द्वारा दायर मुकदमे में कुत्ते की संयुक्त कस्टडी की मांग की गई है। बता दें कि महुआ और जय ने एक दूसरे पर कुत्ता चुराने का आरोप लगाया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं Times Now नवभारत डिजिटल के न्यूज़ डेस्क में Senior Copy Editor के पद पर कार्यरत हूं। देश और दुनिया में चल रही घटनाओं पर बारीकी से नज़र रखना और उन्...और देखें

Aaj Ki Taza Khabar LIVE: ट्रंप ने पीएम मोदी को फिर बताया अपना दोस्त....नेपाल में आज प्रदर्शनकारियों की बैठक

'देश के विकास के लिए काम करूंगा', उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद सीपी राधाकृष्णन ने लिया संकल्प

'भागीदारी की असीमित क्षमताओं को सामने लाएगी व्यापार वार्ता', ट्रंप के ट्वीट के बाद PM मोदी का आया जवाब

रूस में बहुपक्षीय संयुक्त सैन्य अभ्यास, भारतीय सेना भी दिखाएगी अपनी ताकत

नेपाल के संकटपूर्ण राजनीतिक हालातों के बीच उत्तराखंड की सीमाओं पर सतर्कता: मुख्यमंत्री धामी की समीक्षा बैठक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited