देश

भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा में बाढ़ की तबाही में फंसे 70 से 80 लोग

कश्मीर में लगातार बारिश और चिनाब नदी के उफान ने हालात बेहद गंभीर कर दिए हैं। अखनूर सेक्टर, जो भारत–पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा के नज़दीक है, वहां चिनाब नदी का पानी अब तेजी से आसपास के इलाकों में फैल रहा है।
pakistan

पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा से बाढ़ की तबाही में फंसे कई लोग (AI PHOTO)

जम्मू: जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश और चिनाब नदी के उफान ने हालात बेहद गंभीर कर दिए हैं। अखनूर सेक्टर, जो भारत–पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा के नज़दीक है, वहां चिनाब नदी का पानी अब तेजी से आसपास के इलाकों में फैल रहा है।

स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, नदी के किनारे बसे खेतों और गांवों में पानी घुस चुका है। चिनाब नदी से करीब दो किलोमीटर दूर तक के क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं। शुरुआती अनुमान है कि 70 से 80 लोग अभी भी पानी से घिरे हुए इलाकों में फंसे हो सकते हैं।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एनडीआरएफ (NDRF), एसडीआरएफ (SDRF), जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने संयुक्त रूप से बड़े स्तर पर बचाव अभियान शुरू कर दिया है। रेस्क्यू टीम नावों और विशेष उपकरणों की मदद से ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का प्रयास कर रही है।

लोगों में दहशत का माहौल है, लेकिन राहत एजेंसियां लगातार प्रयास कर रही हैं कि कोई जनहानि न हो। प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों से अपील की जा रही है कि वे सुरक्षित स्थानों की ओर निकलें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

हिमांशु तिवारी author

हिमांशु तिवारी एक पत्रकार हैं जिन्हें प्रिंट से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स तक का 16 साल का अनुभव है। मैंने अपना करियर क्राइम रिपोर्टर के रूप में शुरू किया था...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited