देश

भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा में बाढ़ की तबाही में फंसे 70 से 80 लोग

कश्मीर में लगातार बारिश और चिनाब नदी के उफान ने हालात बेहद गंभीर कर दिए हैं। अखनूर सेक्टर, जो भारत–पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा के नज़दीक है, वहां चिनाब नदी का पानी अब तेजी से आसपास के इलाकों में फैल रहा है।

FollowGoogleNewsIcon

जम्मू: जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश और चिनाब नदी के उफान ने हालात बेहद गंभीर कर दिए हैं। अखनूर सेक्टर, जो भारत–पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा के नज़दीक है, वहां चिनाब नदी का पानी अब तेजी से आसपास के इलाकों में फैल रहा है।

पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा से बाढ़ की तबाही में फंसे कई लोग (AI PHOTO)

स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, नदी के किनारे बसे खेतों और गांवों में पानी घुस चुका है। चिनाब नदी से करीब दो किलोमीटर दूर तक के क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं। शुरुआती अनुमान है कि 70 से 80 लोग अभी भी पानी से घिरे हुए इलाकों में फंसे हो सकते हैं।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एनडीआरएफ (NDRF), एसडीआरएफ (SDRF), जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने संयुक्त रूप से बड़े स्तर पर बचाव अभियान शुरू कर दिया है। रेस्क्यू टीम नावों और विशेष उपकरणों की मदद से ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का प्रयास कर रही है।

End Of Feed