देश

उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम पर INDIA गठबंधन नेताओं की हुई अहम बैठक, 19 अगस्त को नाम की घोषणा संभव

विपक्ष का कहना है कि उन्हें ऐसा उम्मीदवार चाहिए जो संविधान और 'भारत की सोच' के लिए मजबूती से खड़ा हो, न कि सिर्फ समझौते वाला नाम हो।
India Bloc Meeting

उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम पर INDIA गठबंधन नेताओं की अहम बैठक

इंडिया गठबंधन मंगलवार दोपहर उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार का ऐलान करने जा रहा है। इसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर 19 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे विपक्षी दलों की बैठक होगी। माना जा रहा है कि इसी बैठक के बाद नाम की घोषणा की जाएगी।उम्मीदवारों की सूची में कई नामों पर चर्चा हो रही है।

इनमें इसरो के पूर्व वैज्ञानिक मैलस्वामी अन्नादुरई का नाम भी शामिल है, जिन्होंने चंद्रयान-1 अभियान का नेतृत्व किया था। विपक्ष इस चुनाव को 'सविधान को बचने की लड़ाई' बताना चाहता है।

बैठक से पहले डीएमके की सांसद कनिमोझी ने अखिलेश यादव जैसे नेताओं से बात की और अपनी पार्टी के सुझाए उम्मीदवार का समर्थन करने की अपील की। वहीं, खबरें हैं कि डीएमके ने राज्यसभा सांसद तिरुचि शिवा का नाम भी आगे बढ़ाया है। हालांकि गठबंधन में यह राय बन रही है कि उम्मीदवार गैर-राजनीतिक होना चाहिए।

ये भी पढ़ें- 'जब इंडिया ब्लॉक सरकार बनेगी तो हम आपके खिलाफ वोट चोरी के आरोप में कार्रवाई...' तीनों चुनाव आयुक्तों से बोले राहुल गांधी-Video

इधर, वाईएसआर कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि वह एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन का समर्थन करेगी। इसके साथ ही एनडीए के पास 782 सांसदों वाले निर्वाचन मंडल में 438 का समर्थन हो गया है, जबकि INDIA के पास 323 सांसद हैं। बीजेडी समेत 21 सांसदों ने अभी तक अपना रुख साफ नहीं किया है।

सूत्रों के अनुसार, गठबंधन चाहता है कि उम्मीदवार या तो बिहार से हो, जहां जल्द चुनाव होने वाले हैं, या फिर तमिलनाडु से, जहां से एनडीए ने अपना प्रत्याशी उतारा है। हालांकि समाजवादी पार्टी और आरजेडी शुरू में मुकाबले के पक्ष में नहीं थे। उनका कहना था कि हारने वाली लड़ाई बिहार चुनावों पर असर डाल सकती है और कुछ साथी दल क्रॉस-वोटिंग भी कर सकते हैं। लेकिन अंत में वे भी गठबंधन के फैसले के साथ चलने को तैयार हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रंजीता झा author

13 साल के राजनीतिक पत्रकारिता के अनुभव में मैंने राज्य की राजधानियों से लेकर देश की राजधानी तक सियासी हलचल को करीब से देखा है। प्लांट की गई बातें ख़बरे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited