देश

उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम पर INDIA गठबंधन नेताओं की हुई अहम बैठक, 19 अगस्त को नाम की घोषणा संभव

विपक्ष का कहना है कि उन्हें ऐसा उम्मीदवार चाहिए जो संविधान और 'भारत की सोच' के लिए मजबूती से खड़ा हो, न कि सिर्फ समझौते वाला नाम हो।

FollowGoogleNewsIcon

इंडिया गठबंधन मंगलवार दोपहर उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार का ऐलान करने जा रहा है। इसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर 19 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे विपक्षी दलों की बैठक होगी। माना जा रहा है कि इसी बैठक के बाद नाम की घोषणा की जाएगी।उम्मीदवारों की सूची में कई नामों पर चर्चा हो रही है।

उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम पर INDIA गठबंधन नेताओं की अहम बैठक

इनमें इसरो के पूर्व वैज्ञानिक मैलस्वामी अन्नादुरई का नाम भी शामिल है, जिन्होंने चंद्रयान-1 अभियान का नेतृत्व किया था। विपक्ष इस चुनाव को 'सविधान को बचने की लड़ाई' बताना चाहता है।

बैठक से पहले डीएमके की सांसद कनिमोझी ने अखिलेश यादव जैसे नेताओं से बात की और अपनी पार्टी के सुझाए उम्मीदवार का समर्थन करने की अपील की। वहीं, खबरें हैं कि डीएमके ने राज्यसभा सांसद तिरुचि शिवा का नाम भी आगे बढ़ाया है। हालांकि गठबंधन में यह राय बन रही है कि उम्मीदवार गैर-राजनीतिक होना चाहिए।

End Of Feed