Vande Bharat बना कश्मीर का नया सफर साथी, श्रीनगर-कटरा रूट पर 100% ऑक्युपेंसी, फ्लाइट्स पर पड़ा असर

श्रीनगर–कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस (फाइल फोटो:PTI)
श्रीनगर–कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस ने एक नई मिसाल कायम की है। यह ट्रेन यात्रियों के लिए सुलभ, सस्ती और विश्वसनीय बनी है। इससे यह स्पष्ट हो गया है कि भारत के दूरदराज क्षेत्रों को जोड़ने में वंदे भारत जैसी हाई-स्पीड ट्रेनों की भूमिका बेहद अहम है।
सिर्फ रेल नहीं, ये बदलते भारत की रफ्तार है
श्रीनगर से कटरा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ने जून से अगस्त 2025 तक लगातार 100% से भी अधिक ऑक्युपेंसी के आंकड़े दर्ज किए हैं। यात्रियों का उत्साह हर महीने बना रहा और सीटों की बुकिंग लगभग हमेशा फुल रही। यह इस बात का प्रमाण है कि यह ट्रेन इस रूट पर अब लोगों की पहली पसंद बन चुकी है।
ये भी पढ़ें- देश को मिली 3 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात, पीएम मोदी ने बेंगलुरु में दिखाई हरी झंडी
यात्रियों को मिला सस्ता और सुविधाजनक विकल्प
इससे पहले, जम्मू–श्रीनगर रूट पर यात्रा करने वाले यात्री महंगे हवाई किरायों पर निर्भर रहते थे। कई बार यह किराए ₹10,000 से ₹15,000 तक भी पहुँच जाते थे। लेकिन वंदे भारत एक्सप्रेस के शुरू होते ही परिदृश्य बदल गया है। अब यात्री न केवल आधे से भी कम खर्च में यात्रा कर रहे हैं, बल्कि उन्हें समय पर, सीधी और आरामदायक रेल सेवा भी मिल रही है।
सिर्फ एक ट्रेन नहीं, एक ट्रैवल रिवॉल्यूशन
वंदे भारत ट्रेन सिर्फ एक परिवहन साधन नहीं, बल्कि एक ट्रैवल रिवॉल्यूशन साबित हो रही है। इसकी सफल शुरुआत ने यह साबित कर दिया है कि यदि सुविधाएं बेहतर हों, तो लोग रेल यात्रा को ही प्राथमिकता देंगे। इससे न केवल रेल मंत्रालय की आमदनी में इजाफा हुआ है, बल्कि जम्मू–कश्मीर जैसे संवेदनशील और पर्यटक दृष्टि से महत्वपूर्ण क्षेत्रों में कनेक्टिविटी भी और मज़बूत हुई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मूल की भावना ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान IIMC से 2014 में पत्रकारिता की पढ़ाई की. 10 सालों से मीडिया में काम कर रही हैं. न्यू...और देखें

Aaj Ki Taza Khabar LIVE: अफगानिस्तान में आए भूकंप से 20 लोगों की मौत....SCO में आज पीएम मोदी का संबोधन

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता: उपभोक्ताओं को राहत, अब दिल्ली में कीमत ₹1580

कैसी रही पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच बातचीत, चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के पदाधिकारी ने बता दिया

मौसम 01-30 सितंबर 2025 : एक महीने 109% होगी झमाझम बरसात, कश्मीर टू कन्याकुमारी बादल लाएंगे सैलाब; IMD का बड़ा अलर्ट

प्रधानमंत्री मोदी ने किर्गिस्तान और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपतियों से की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों पर हुई चर्चा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited