PM मोदी की मां के अपमान के विरोध में 4 सितंबर को बिहार बंद, NDA का ऐलान

पीएम मोदी की मां के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर NDA ने बिहार बंद का ऐलान किया है।(फोटो साभार: पीटीआई
Bihar Bandh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को कथित तौर पर गाली दिए जाने के लेकर सियासत गरमा चुकी है। कांग्रेस और राजद के खिलाफ विरोध जताते हुए राजग (NDA) ने बिहार बंद का आह्वान किया है। एनडीए ने ऐलान किया है कि 4 सितंबर को सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिहार बंद रहेगा। मंगलवार को आयोजित संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की गई है। हालांकि, आपातकालीन सेवाओं को बाधित नहीं किया जाएगा।
करोड़ों लोगों की भावनाएं हुई है आहत: दिलीप जायसवाल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जानकारी दी कि प्रधानमंत्री की मां को गाली देकर जिस तरह से उनका अपमान किया गया है, उससे करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई है। बता दें कि बीजेपी महिला मोर्चा ने बंद की कमान सौंपी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बड़ी तादाद में महिला मोर्चा की कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगी।
बता दें कि बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी की गई थी। इस मामले में बिहार पुलिस ने कथित तौर पर 20 वर्षीय रियाज को गिरफ्तार किया है।
मेरी मां नहीं, देश की मां का हुआ अपमान: पीएम मोदी
अपनी मां के अपमान को लेकर व्यथित पीएम मोदी ने आज (मंगलवार) दिल का दर्द बयां किया। एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि हिंदुस्तान के किसी व्यक्ति ने ऐसी कल्पना नहीं की थी। बिहार में राजद-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को अपशब्द कहे गए। ये अपशब्द सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं, यह देश की मां, बहन, बेटी का अपमान है। कुछ दिन पहले जो हुआ, उसकी मैंने कभी कल्पना तक नहीं की थी। जितनी पीड़ा मेरे दिल में है, उतनी ही तकलीफ मेरे बिहार के लोगों को भी है।
उन्होंने आगे कहा कि हिंदुस्तान के किसी व्यक्ति ने कल्पना नहीं की बिहार में राजद कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दे दी। यह गलियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं यह देश की मां बहन बेटी का अपमान है। ये अपमान बिहार के सभी माताओं का अपमान है। बिहार में जो कुछ दिन पहले हुआ मैंने कभी कल्पना तक नहीं की था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं Times Now नवभारत डिजिटल के न्यूज़ डेस्क में Senior Copy Editor के पद पर कार्यरत हूं। देश और दुनिया में चल रही घटनाओं पर बारीकी से नज़र रखना और उन्...और देखें

Aaj Ki Taza Khabar LIVE: ट्रंप ने पीएम मोदी को फिर बताया अपना दोस्त....नेपाल में आज प्रदर्शनकारियों की बैठक

'देश के विकास के लिए काम करूंगा', उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद सीपी राधाकृष्णन ने लिया संकल्प

'भागीदारी की असीमित क्षमताओं को सामने लाएगी व्यापार वार्ता', ट्रंप के ट्वीट के बाद PM मोदी का आया जवाब

रूस में बहुपक्षीय संयुक्त सैन्य अभ्यास, भारतीय सेना भी दिखाएगी अपनी ताकत

नेपाल के संकटपूर्ण राजनीतिक हालातों के बीच उत्तराखंड की सीमाओं पर सतर्कता: मुख्यमंत्री धामी की समीक्षा बैठक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited