देश

20 अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगे NDA उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन, पीएम मोदी रहेंगे मौजूद

एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन 20 अगस्त को अपना नामांकन भरेंगे। एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में सीपी राधाकृष्णन का नामांकन 20 अगस्त को सुबह 11 बजे दाखिल किया जाएगा।
pm modi

उपराष्ट्रपति उम्मीदवार राधाकृष्णन और पीएम मोदी (फोटो- @narendramodi)

एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन 20 अगस्त को अपना नामांकन भरेंगे। इस मौके पर पीएम मोदी के साथ-साथ बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा NDA शासित राज्यों के सीएम भी मौजूद रहेंगे। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के आवास पर सोमवार शाम को हुई एनडीए घटक दलों के फ्लोर लीडर्स और संसदीय दल के नेताओं की बैठक में उपराष्ट्रपति चुनाव की नामांकन की तारीख और रणनीति पर चर्चा की गई। इस बैठक में फैसला लिया गया कि 20 अगस्त सुबह 11 बजे उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- कौन हैं सीपी राधाकृष्णन, कहलाते हैं ‘तमिलनाडु का मोदी’, NDA ने चुना है उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार

एनडीए की आज हुई मीटिंग

केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन आज दिल्ली पहुंचे और हमने एनडीए के नेताओं के साथ एक बैठक की। वह वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं और पूर्व में झारखंड के भी राज्यपाल रह चुके हैं। सभी लोग उनसे परिचित हैं। इसके बावजूद एनडीए के उम्मीदवार के रूप में उनके नाम का ऐलान होने के बाद एक बैठक की गई है। हमें बहुत गर्व है कि सीपी राधाकृष्णन जैसे व्यक्ति को एनडीए का उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है। एनडीए गठबंधन के सभी नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया। हमें उम्मीद है कि सभी दल उन्हें समर्थन देंगे।"

विपक्ष से समर्थन की अपील

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में सीपी राधाकृष्णन का नामांकन 20 अगस्त को सुबह 11 बजे दाखिल किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एनडीए के सभी नेता नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे।" किरेन रिजिजू ने विपक्ष से सीपी राधाकृष्णन का समर्थन करने की अपील की। उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि सभी दलों को उपराष्ट्रपति का समर्थन करना चाहिए। हम एक ऐसा चेहरा लेकर आए हैं कि सभी विपक्ष के नेताओं को भी उनका समर्थन करना चाहिए। एनडीए के सभी सहयोगी दलों ने हामी भरी है।"

वाईएसआर कांग्रेस उपराष्ट्रपति चुनाव में राजग के साथ

युवजन श्रमिक रायतु (वाईएसआर) कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सी पी राधाकृष्णन को समर्थन देने का फैसला किया है। वाईएसआर कांग्रेस के 11 सांसद हैं। विपक्ष द्वारा उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार उतारे जाने के संकेत के बीच, वाईएसआर कांग्रेस के लोकसभा सदस्य एम गुरुमूर्ति ने सोमवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उनकी पार्टी उपराष्ट्रपति चुनाव में राधाकृष्णन की उम्मीदवारी का समर्थन करेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिशुपाल कुमार author

शिशुपाल कुमार टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल के न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं और उन्हें पत्रकारिता में 13 वर्षों का अनुभव है। पटना से ताल्लुक रखने वाले शिशुपा...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited