देश

US Tariff: 'घबराने की ज़रूरत नहीं, बातचीत जारी है...', ट्रंप के टैरिफ पर बोले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, बताई यह अहम बात

US Tariff Update : एएनआई के साथ एक इंटरव्यू में गुरुवार को पीयूष गोयल ने आश्वासन दिया कि भारत और अमेरिका के बीच अच्छे संबंध बने रहेंगे।

FollowGoogleNewsIcon

US Tariff Update : केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के मुद्दे पर अमेरिका के साथ बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि भारत और अमेरिका एक समतापूर्ण, संतुलित और निष्पक्ष समझौते पर पहुंचेंगे।

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (फाइल फोटो:PTI)

उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि घबराने की कोई ज़रूरत है। हमें बातचीत होने देनी चाहिए। अमेरिका के साथ हमारे अच्छे संबंध बने हुए हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि हम इनमें से कुछ मुद्दों को सुलझाने में सफल होंगे और एक समतापूर्ण, संतुलित और निष्पक्ष समझौते पर पहुंचेंगे।'

'बातचीत में कभी कोई समय-सीमा नहीं होती'

जब उनसे वार्ता की समय-सीमा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'बातचीत में कभी कोई समय-सीमा नहीं होती। आपको इसे धैर्यपूर्वक करना चाहिए, क्योंकि आप इसे दीर्घकालिक दृष्टि से कर रहे हैं।'

End Of Feed