देश

'अब जेल से कोई सरकार नहीं चला पाएगा', 'आपराधिक नेताओं' वाले बिल पर बिहार में बोले PM मोदी

PM Modi rally in Gaya: बिहार के गया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने बिहार में राजद के शासन की तुलना 'जंगलराज' और 'लालटेन युग' से की। पीएम, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को पद से हटाने वाले विधेयक का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 'अब कोई जेल से सरकार नहीं चला पाएगा।'
PM Modi

बिहार के गया में रैली को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। तस्वीर-ANI

PM Modi rally in Gaya : बिहार के गया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने बिहार में राजद के शासन की तुलना 'जंगलराज' और 'लालटेन युग' से की। पीएम, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को पद से हटाने वाले विधेयक का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 'अब कोई जेल से सरकार नहीं चला पाएगा।' पीएम ने कहा कि बिहार के लोगों को केवल वोट बैंक समझा गया, लोगों की आकांक्षाओं, उनके सम्मान और विकास की अनदेखी की गई।

'50 घंटे जेल में रहने पर सरकारी कर्मचारी की नौकरी चली जाती है'

रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि 'सरकार का कर्मचारी चाहे वह ड्राइवर हो, क्लर्क हो अथवा चपरासी, 50 घंटे यदि जेल में रहता है तो उसकी नौकरी स्वत: चली जाती है। लेकिन एक मुख्यमंत्री, मंत्री अथवा पीएम जेल में रहते हुए भी सरकार में बना रहता है...कुछ समय पहले आपने देखा सरकार चलाने के लिए आदेश जेल से दिए गए। नेताओं का रवैया यदि इस तरह का रहेगा तो हम भ्रष्टाचार से कैसे लड़ पाएंगे। इसलिए एनडीए की सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ एक विधेयक लेकर आई है। इस विधेयक के दायरे में प्रधानमंत्री भी हैं।'

राजद के समय कोई बड़ी परियोजना पूरी नहीं हुई-पीएम

पीएम ने कहा, ‘राजद और कांग्रेस के शासनकाल में बिहार में कोई बड़ी परियोजना पूरी नहीं हुई। उन्होंने कभी जनता की भलाई के बारे में नहीं सोचा, बस अपनी जेबें भरने में लगे रहे।’ उन्होंने अवैध आव्रजन के मुद्दे पर कहा कि बिहार के सीमावर्ती जिलों में जनसांख्यिकी तेजी से बदल रही है। उन्होंने राजद और कांग्रेस पर घुसपैठियों को समर्थन देने का आरोप लगाया।

मगध क्षेत्र में आज 16,000 पक्के मकान दिए गए

मोदी ने कहा, ‘हम घुसपैठियों को राज्यों के लोगों के अधिकार नहीं छीनने देंगे। राजद और कांग्रेस इन घुसपैठियों का समर्थन कर रहे हैं। वे तुष्टीकरण की राजनीति में लिप्त हैं। बिहार के लोगों को ऐसे दलों और ऐसे नेताओं को लेकर सतर्क रहना चाहिए।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार में आज शुरू की गईं परियोजनाओं से राज्य के लोगों को रोजगार मिलेगा और स्वास्थ्य ढांचे में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि बिहार के मगध क्षेत्र में आज 16,000 पक्के मकान दिए गए और उनकी सरकार देश के हर गरीब परिवार को ऐसे आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र किया

प्रधानमंत्री ने कहा कि राजग सरकार बिहार में रेलवे के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवादियों द्वारा पहलगाम में हमारे नागरिकों की हत्या किए जाने के बाद उन्होंने इस हमले का बदला लेने के लिए बिहार में किए गए अपने वादे को पूरा किया। इसस पहले मोदी ने जिले में 660 मेगावाट की बक्सर ताप ऊर्जा संयंत्र परियोजना समेत 6,880 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं की शुरुआत की। इस अवसर पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और कई केंद्रीय मंत्री, राज्य के मंत्री, सांसद व विधायक भी उपस्थित थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आलोक कुमार राव author

आलोक कुमार राव न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं। यूपी के कुशीनगर से आने वाले आलोक का पत्रकारिता में करीब 19 साल का अनुभव है। समाचार पत्र, न्यूज एजेंसी, टेल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited