देश

'अब जेल से कोई सरकार नहीं चला पाएगा', 'आपराधिक नेताओं' वाले बिल पर बिहार में बोले PM मोदी

PM Modi rally in Gaya: बिहार के गया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने बिहार में राजद के शासन की तुलना 'जंगलराज' और 'लालटेन युग' से की। पीएम, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को पद से हटाने वाले विधेयक का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 'अब कोई जेल से सरकार नहीं चला पाएगा।'

FollowGoogleNewsIcon

PM Modi rally in Gaya : बिहार के गया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने बिहार में राजद के शासन की तुलना 'जंगलराज' और 'लालटेन युग' से की। पीएम, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को पद से हटाने वाले विधेयक का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 'अब कोई जेल से सरकार नहीं चला पाएगा।' पीएम ने कहा कि बिहार के लोगों को केवल वोट बैंक समझा गया, लोगों की आकांक्षाओं, उनके सम्मान और विकास की अनदेखी की गई।

बिहार के गया में रैली को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। तस्वीर-ANI

'50 घंटे जेल में रहने पर सरकारी कर्मचारी की नौकरी चली जाती है'

रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि 'सरकार का कर्मचारी चाहे वह ड्राइवर हो, क्लर्क हो अथवा चपरासी, 50 घंटे यदि जेल में रहता है तो उसकी नौकरी स्वत: चली जाती है। लेकिन एक मुख्यमंत्री, मंत्री अथवा पीएम जेल में रहते हुए भी सरकार में बना रहता है...कुछ समय पहले आपने देखा सरकार चलाने के लिए आदेश जेल से दिए गए। नेताओं का रवैया यदि इस तरह का रहेगा तो हम भ्रष्टाचार से कैसे लड़ पाएंगे। इसलिए एनडीए की सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ एक विधेयक लेकर आई है। इस विधेयक के दायरे में प्रधानमंत्री भी हैं।'

राजद के समय कोई बड़ी परियोजना पूरी नहीं हुई-पीएम

पीएम ने कहा, ‘राजद और कांग्रेस के शासनकाल में बिहार में कोई बड़ी परियोजना पूरी नहीं हुई। उन्होंने कभी जनता की भलाई के बारे में नहीं सोचा, बस अपनी जेबें भरने में लगे रहे।’ उन्होंने अवैध आव्रजन के मुद्दे पर कहा कि बिहार के सीमावर्ती जिलों में जनसांख्यिकी तेजी से बदल रही है। उन्होंने राजद और कांग्रेस पर घुसपैठियों को समर्थन देने का आरोप लगाया।

End Of Feed