देश

अब संसद में हाजिरी के बदलेगा तरीका, सांसद टैब के जरिए सीट पर बैठे-बैठे लगाएंगे Attendance

आगामी लोकसभा सत्र के दौरान सांसदों के लिए हाजिरी लगाने का तरीका बदलने वाला है, मानसून सत्र के दौरान रजिस्टर के साथ ही टैब के जरिए लोकसभा सांसद अपनी हाजिरी लगा सकेंगे।
SANSAD

सांसदों की हाजिरी प्रक्रिया में बड़ा बदलाव (फाइल फोटो: PTI)

आगामी संसद सत्र से सांसदों की हाजिरी प्रक्रिया में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा में अब सदस्यों को अपनी उपस्थिति सदन के अंदर लगे टैबलेट डिवाइस (MMD-मल्टी मीडिया डिवाइस) के ज़रिए दर्ज करनी होगी। फिलहाल, इस डिजिटल व्यवस्था के साथ-साथ पुराने रजिस्टर पर साइन करने की प्रक्रिया भी जारी रहेगी।

लेकिन माना जा रहा है कि अगले सत्र से रजिस्टर सिस्टम पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा और केवल टैब पर ही हाजिरी मानी जाएगी।

क्या बदलेगा?

अब तक सांसद सदन के बाहर रखे रजिस्टर पर साइन कर अपनी उपस्थिति दर्ज कर लेते थे, कई बार तो बिना सदन में आए ही इससे हाजिरी में पारदर्शिता पर सवाल उठते रहे हैं।

डिजिटल संसद की ओर एक ठोस कदम

नई व्यवस्था में सांसदों को सदन के अंदर आकर ही टैब के माध्यम से हाजिरी लगानी होगी। इससे न केवल सदन की उपस्थिति अधिक सटीक और पारदर्शी होगी, बल्कि सांसदों की वास्तविक भागीदारी भी सुनिश्चित की जा सकेगी।लोकसभा सचिवालय का यह कदम डिजिटल इंडिया मिशन को भी मजबूती देगा और संसदीय कार्यप्रणाली को आधुनिक बनाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रंजीता झा author

13 साल के राजनीतिक पत्रकारिता के अनुभव में मैंने राज्य की राजधानियों से लेकर देश की राजधानी तक सियासी हलचल को करीब से देखा है। प्लांट की गई बातें ख़बरे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited