देश

Operation Sindhu: ईरान से 311 भारतीयों को लेकर एक और फ्लाइट पहुंची दिल्ली, अबतक 1400 से अधिक लोग निकाले गये

Operation Sindhu: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि 311 भारतीय नागरिक 22 जून को अपराह्न साढ़े चार बजे मशहद से विशेष उड़ान से नयी दिल्ली पहुंचे। उन्होंने कहा कि अब तक कुल 1,428 भारतीय नागरिकों को ईरान से निकाला जा चुका है।

FollowGoogleNewsIcon

Operation Sindhu: ऑपरेशन सिंधु के दौरान ईरान से भारतीयों का एक और जत्था लेकर फ्लाइट दिल्ली लैंड कर गई है। ईरान से अबतक 1400 से अधिक लोग निकाले जा चुके हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा कि ईरानी शहर मशहद से विशेष उड़ान से 311 भारतीय दिल्ली पहुंचे हैं।

ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से निकाले जा रहे भारतीय (फोटो-@MEAIndia)

300 से अधिक भारतीय पहुंचे दिल्ली

ईरानी परमाणु स्थलों पर अमेरिकी बमबारी के बाद ईरान एवं इजराइल के बीच बढ़ रहे तनाव के मध्य भारत ने रविवार को ईरान से 300 से अधिक भारतीय नागरिकों को लाया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि ईरानी शहर मशहद से विशेष उड़ान से 311 भारतीय दिल्ली पहुंचे हैं। उसने कहा कि इस नये जत्थे के साथ, ईरान से वापस लाये गये लोगों की कुल संख्या अब 1,428 हो गई है।

End Of Feed