'भारतीय कंपनियों के पास कई हफ्तों का तेल', केंद्रीय मंत्री बोले- मिडिल ईस्ट के हालातों पर हमारी बारीक नजर

केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी (फोटो साभार: @HardeepSPuri)
Israel-Iran Conflict: अमेरिकी हमले के बाद ईरान की संसद ने रविवार को होर्मुज जलडमरूमध्य को बंद करने का फैसला लिया जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि दक्षिण और पूर्वी एशियाई देशों पर इसका सबसे ज्यादा असर दिखाई देगा। ईरान के इस फैसले पर केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी का बयान सामने आया जिसमें उन्होंने साफ किया कि हमारी तेल कंपनियों के पास कई हफ्तों की सप्लाई है।
केंद्रीय मंत्री ने क्या कुछ कहा?
हरदीप सिंह पुरी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''हम पिछले दो सप्ताह से मध्य पूर्व में विकसित हो रही भू-राजनीतिक स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमने पिछले कुछ वर्षों में अपनी आपूर्ति में विविधता लाई है और अब हमारी आपूर्ति का एक बड़ा हिस्सा होर्मुज जलडमरूमध्य से होकर नहीं आता है।''
यह भी पढ़ें: 14 बंकर बस्टर, 24 से ज्यादा मिसाइलें और 125 एयरक्राफ्ट... US ने ईरान में कुछ यूं मचाई तबाही; पेटागन ने बताई एक-एक बात
उन्होंने कहा कि हमारी तेल कंपनियों के पास कई हफ्तों की सप्लाई है और उन्हें कई रास्तों से सप्लाई मिलती रहती है। हम अपने नागरिकों के लिए ईंधन की आपूर्ति की स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कीबोर्ड पीट रहा हूं। परत-दर-परत खबरों को खंगालना और छानना आदतों में शुमार है। पत्रकारिता एवं जनसंच...और देखें

डेंगू और मलेरिया को लेकर केंद्र सरकार सख्त, राज्यों को जारी की एडवाइजरी; 20 दिनों में एक्शन प्लान बनाने का निर्देश

राहुल गांधी की सुरक्षा पर सीआरपीएफ़ प्रमुख का पत्र, कांग्रेस ने उठाए सवाल

कश्मीर के सेब अब सीधे दिल्ली के बाजार तक...,रेलवे की कश्मीरी सेब के लिए शुरू हुई 'स्पेशल ट्रेन सेवा'

Sonia Gandhi News: सोनिया गांधी को राऊज एवेन्यू कोर्ट से इस मामले में मिली बड़ी राहत

दिल्ली से काठमांडू जा रहे विमान में लगी आग, पायलट ने सूझबूझ से लिया काम; वापस लौटी फ्लाइट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited